Health

How to Lowers Bad Cholesterol Level in Arteries To Stop Heart Attack Change these lifestyle Habits | Cholesterol कम करना है दिल से फॉलों करें ये 4 टिप्स, Heart Attack का नहीं सताएगा खौफ



Cholesterol Lowering Habits: आपकी नसों में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल को अगर बीमारियों का घर कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा, अगर इस पर वक्त रहते लगाम न लगाई जाए तो आप मोटापे, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, हार्ट डिजीज, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और ट्रिपल वेसल डिजीज का सामना करना पड़ सकता है. कई लोगों को हाई एलडीएल की वजह से जान भी गंवानी पड़ती है. आइए जानते हैं कि अगर आपको कोलेस्ट्रॉल से होने वाले खतरों से बचना है तो कौन कौन सी टिप्स फॉलो करने होंगे.
कोलेस्ट्रॉल को कैसे करें कम?1. फिजिकल एक्टिविटीज करेंमौजूदा दौर में मशीनों और ट्रैवेलिंग के साधनों की कोई कमी नहीं है, जिसकी वजह हमारी जिंदगी तो आसान हुई है, लेकिन फिजिकल एक्टिविटीज काफी कम हो गई है. अगर आप चाहते हैं कि कोलेस्ट्रॉल आपके लिए मुसीबत का सबब न बने तो रोजाना एक घंटा न कुछ एक्सरसाइज जरूर करें, जैसे पैदल चलना, दौड़ना, सीढ़ी चढ़ना, जिम में पसीना बहाना वगैरह.
2. ऑयली चीजों से बनाएं दूरीभारत में ऑयली फूड खाने का चलन काफी ज्यादा, शादी-पार्टीज से लेकर डेली लाइफ में हम तैल से भरपूर भोजन खाने से परहेज नहीं करते. भले ही ये फूड्स हमें बेहद टेस्टी लगते हों, लेकिन सेहत के लिहाज से ये बिलकुल भी अच्छे नहीं होते. आपको सीमित मात्रा में हेल्दी ऑयल में पके भोजन करने चाहिए. 
3. मीठी चीजों से बनाएं दूरीशायद ही कोई शख्स होगा जिसे मीठी चीजें आकर्षित न करती हों. हम में से ज्यादातर लोग केक, मिठाइयां, शरबत और आइसक्रीम का सेवन करना पसंद करते हैं. इसमें मौजूद शुगर फैट में बदकर नसों में जमा हो जाता है. इसलिए चीनी से तैयार चीजों से कोसों दूर रहें. 
4. रेड मीट कम खाएंरेड मीट को भले ही प्रोटीन का अहम सोर्स माना जाता है, लेकिन कुछ लोग टेस्ट के चक्कर में इसे हद से ज्यादा खाने लगते हैं. इसमें फैट की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिससे नसों में कोलेस्ट्रॉल काफी ज्यादा बढ़ जाता है. बेहतर है कि इसे सीमित मात्रा में खाएं.
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

Scroll to Top