Uttar Pradesh

लो बजट में यहां कर सकते हैं हफ्ते भर के लिए ब्रांडेड कपड़ों की शॉपिंग, जानें लोकेशन 



विशाल झा/गाजियाबाद. ब्रांडेड और स्टाइलिश कपड़ों की बात ही अलग होती है. अच्छे और कंफर्टेबल कपड़े पहनने से व्यक्ति का  आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आता है. अपने कपड़ों से ही आप आकर्षण का केंद्र बन जाते है. कई लोग नए कपड़े खरीदने में बहुत ज्यादा सोच-विचार करते है. कई बार ब्रांड के अच्छे लगने वाले कपड़े बजट के कारण आपकी विश लिस्ट में शामिल होने से रह जाते है.

लकिन अगर आपको ब्रांडेड और कंफर्टेबल कपड़े पहनने की आदत है और आप इसे बेहद कम दामों में खरीदना चाहते है. तो Local 18 आज आपके लिए लाया है गाजियाबाद के गांधीनगर में स्थित ऐसी दुकान का पता जहां से आप कम बजट में हफ्ते भर की शॉपिंग कर सकते है. ये दुकान है कोकटेल ब्रांड की. जहां स्टूडेंट्स, ऑफिस गोइंग बॉयज़ और युवाओं के लिए अलग- अलग कलेक्शन है.

इस दुकान पर यूथ के लिए इस समय मॉनसून मे प्रिंटेड शर्ट, कैबरी आदि मिल रही है जो खूब खरीदी जा रही है. इसके अलावा, कुछ आकर्षित ऑफर से भी आप खरीदारी कर सकते है. जिसमें अभी Buy 1, Get 4 मिल रहा है. जिसमें प्रिंटेड शर्ट, लोअर, जीन्स भी है. इस ऑफर के अंदर आप 1 दाम के कपड़े में चार कपड़े खरीद सकते हैं. इसके अलावा, यहां अभी Buy 2 Get 6 चल रहा है. अभी ज्यादा इस समय टीशर्ट, डेनिम शर्ट, कार्गो लिए जा रहे है. ये कलेक्शन ज्यादातर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट कोपसंद आता है. इसके अलावा आप अगर एक सिंगल कपड़ा भी खरीदना चाहते है तो उसमें भी 70 % डिस्काउंट आपको मिलेगा.

मेड इन इंडिया के तहत होता काम

स्टोर ऑनर अनुराग गोयल ने बताया किप्रधानमंत्री के विजन मिशन मेड इन इंडिया (Made in India) को भी यहां प्रमोट किया जाता है. जिसमें अहमदाबाद से कपड़े लिए जाते है. जो दिल्ली, नॉएडा मे पूरी तरीके से तैयार किए जाते है. अभी आने वाले त्योहारों मे कस्टमर को कम दाम मे अट्रैक्टिव कपड़े देने की कोशिश इस ब्रांड की है.

कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड सामान

कपड़े खरीदने आए करन ने बताया कि वो दिल्ली से यहां पर आ कर वर्षो से खरीदारी कर रहें है. यहां काफी कम दाम में कपड़ो की अलग-अलग चॉइस मिलती है. जो ब्रांडेड होने के करण लंबे समय तक टिक जाते हैं.
.Tags: Delhi-NCR News, Designer clothes, Ghaziabad News, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 14:28 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 21, 2025

विंटर टिप्स: बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और बुखार से हैं परेशान, तो इन हेल्दी टिप्स से ठंड की करें छुट्टी – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 21, 2025, 12:47 ISTबदलते मौसम के साथ लगातार सर्दी और जुकाम की समस्या बढ़ती जा रही…

Scroll to Top