Uttar Pradesh

Baghpat: इस गांव में बरसों से नहीं हुई तालाब की सफाई, फैल रही गंभीर बीमारियां



आशीष त्यागी/ बागपत. खेकड़ा तहसील के सांकरौद गांव में गंदगी फैली हुई है. यहां पिछले काफी समय से तालाब की सफाई नहीं हो रही है, जिससे गांव में लगातार संक्रमित रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार कोई बरसात के बाद तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों और सार्वजनिक स्थानों तक पहुंच गया था, जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. कई बार अधिकारियों से इस तालाब की सफाई की मांग की गई, लेकिन सफाई नहीं हो सकी है.गांव निवासी राजेंद्र धामा ने बताया कि काफी समय से वह इस तालाब को देख रहे हैं और पिछले काफी लंबे समय से इस तालाब की सफाई नहीं हुई है, जिससे इसमें गंदगी आती है और बरसात के बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ. उन्होंने जल्द अधिकारियों से इसे साफ कराए जाने की मांग की है.गंदगी के कारण यह से निकलना भी होता है मुश्किलग्रामीण जगपाल ने बताया कि गांव के बाहर की तरफ तालाब गंदगी से अटा रहता है. गंदगी इतनी रहती है कि यहां से गुजरने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बरसात के बाद तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर सार्वजनिक स्थान और ग्रामीणों के घरों तक पहुंच गया था. अधिकारी इसके सफाई की बात कहते हैं, लेकिन उन्होंने कभी सफाई होती यहां तक नहीं देखी. उन्होंने इसकी जल्द सफाई किए जाने की मांग की है..FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 14:08 IST



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top