Sports

Partnership Record on 10th wicket in odi Viv Richards michael holding 31 may 1984 Cricket Maharecord | Cricket Records: 39 साल से अटूट है ये महारिकॉर्ड, 14316 दिन पहले भारत के सबसे बड़े दुश्मन ने मचाया गदर!



ODI Cricket Record, WI vs ENG : क्रिकेट मैदान पर अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. ऐसा एक महारिकॉर्ड है जो पिछले 39 साल से अटूट है. कोई भी इसे तोड़ नहीं पाया. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड जिस खिलाड़ी ने बनाया, उसे भारत का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है.
1984 में बना था वर्ल्ड रिकॉर्डसाल 1984 में वेस्टइंडीज टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था. तब वेस्टइंडीज की कप्तानी दिग्गज क्लाइव लॉयड संभाल रहे पास थी और इंग्लैंड की कमान डेविड गॉवर के पास थी. उससे एक साल पहले ही विंडीज टीम को बड़ा घाव भारत ने दिया था और फाइनल में उसे हराकर वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इस वनडे सीरीज में ही वेस्टइंडीज के दिग्गज और महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
रिचर्ड्स ने बल्ले से मचाया धमाल
इसी सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने बल्ले से धमाल मचा दिया. ये वो दौर था, जब रिचर्ड्स के नाम से बल्लेबाज कांपते थे. रिचर्ड्स का जलवा था और उन्होंने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन भी किया. रिचर्ड्स ने मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में 170 गेंदों पर 21 चौके और 5 छक्के लगाते हुए नाबाद 189 रन बनाए. विंडीज टीम ने मैच में 9 विकेट पर 272 रन बनाए और इंग्लैंड को 168 रन पर समेट दिया. विंडीज टीम ने इस तरह 104 रनों से जीत दर्ज की.
बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रिचर्ड्स ने इसी दौरान माइकल होल्डिंग के साथ 10वें विकेट के लिए नाबाद 106 रनों की पार्टनरशिप की. ये पार्टरनशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो 10वें विकेट के लिए आज भी वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी है. होल्डिंग का योगदान इस शतकीय साझेदारी में महज 12 रनों का था. होल्डिंग ने 27 गेंदों का सामना किया और 2 चौके लगाए.
भारत के बड़े दुश्मन
विवियन रिचर्ड्स का बल्ला भारत के खिलाफ खूब चलता था. उन्होंने टेस्ट में भारत के खिलाफ 28 टेस्ट मैच खेले और 50.71 के औसत से कुल 1927 रन जोड़े. इस दौरान उन्होंने 8 शतक भी लगाए. रिचर्ड्स ने अपने ओलवरऑल टेस्ट करियर में 121 मैचों में 24 शतकों की बदौलत 8540 रन बनाए. उन्होंने 5 विकेट भी झटके. 



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top