Dinesh Karthik On World Cup 2023: आईपीएल 2022 के बाद 38 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया में वापसी की थी और टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भी स्क्वॉड का हिस्सा बने थे. टीम इंडिया को अब अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप जैसा पड़ा टूर्नामेंट खेलना है. ऐसे में दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने खुद संकेत दिए हैं कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनेंगे.
वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बने बनेंगे दिनेश कार्तिक!दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का दावा है कि वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान जरूर दिखेंगे. दरअसल, एक फैन ने ट्वीट कर दिनेश कार्तिक से पूछा था, ‘वर्ल्ड कर में भारत का विकेटकीपर कौन होगा? फैन के ट्वीट पर जवाब देते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘आप मुझे वर्ल्ड कप में जरूर देखेंगे. इससे ज्यादा मैं और क्या कह सकता हूं.’ हालांकि, माना जा रहा है कि एक खिलाड़ी के तौर पर तो नहीं, लेकिन वह कमेंटेटर के तौर पर जरूर वर्ल्ड कप में दिख सकते हैं.
— DK (@DineshKarthik) August 8, 2023
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रहे फ्लॉप
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की 3 पारियों में 4.66 की औसत से सिर्फ 14 रन ही बनाए थे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के इस खराब खेल के बाद उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से भी बाहर किया गया था. वह सेमीफाइनल मैच में भी अपनी जगह नहीं बना सके थे. दिनेश कार्तिक ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है.
एशिया कप 2022 में भी मिली जगह दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा बनने में कामयाब रहे थे. इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया की पहली पसंद भी रहे, लेकिन इस टूर्नामेंट में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. दिनेश कार्तिक भारत के लिए अभी तक 60 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 26.38 की औसत से 686 रन ही बनाए हैं. वह टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट और 94 वनडे मैच भी खेल चुके हैं.
Uniform civil code can be model for other states, live-in rule to boost women’s security: Uttarakhand CM Dhami
DEHRADUN: After breaking Uttarakhand’s decades-old political jinx in 2022—becoming the first party to win back-to-back mandates since the…

