Sports

Cricketer who got 19 wickets in a test match Jim Laker England Indian Hirwani 16 wickets in match | Cricket Quiz: बताओ, कौन हैं एक इंटरनेशनल मैच में 19 विकेट लेने वाला खिलाड़ी? कांपता था हर बल्लेबाज



Cricket Quiz, Best Bowling in Test Match : कोई भी फॉर्मेट हो, कोई भी मैच हो, हर खिलाड़ी अपनी तरफ से बेस्ट देना चाहता है. बल्लेबाज की चाहत होती है कि वह बल्ले से भरपूर रन बनाए और टीम को जीत दिलाए तो वहीं गेंदबाज कोशिश करता है कि ज्यादा से ज्यादा विकेट निकाले. फिर अच्छा प्रदर्शन करने के दौरान ही रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. क्या आप जानते हैं कि किसी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किस खिलाड़ी ने किया है? 
कुंबले से ऊपर है ये दिग्गजभारत के लिए टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल भले ही दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने किया है लेकिन किसी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों के मामले में दिग्गज नरेंद्र हिरवानी (N Hirwani) टॉप पर हैं. हिरवानी ने चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1988 में खेले गए टेस्ट मैच में कुल 16 विकेट झटके थे. हिरवानी ने दोनों पारियों में 8-8 विकेट अपने नाम किए. भारत ने उस मैच को 255 रन से जीता. 
एक मैच में 19 विकेट
इंग्लैंड के दिग्गज जिम लेकर ने एक मैच में 19 विकेट लेने का कमाल किया है साल 1956 में. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच में 19 विकेट लिए थे. लेकर ने इस मैच की पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 10 विकेट झटके थे. इंग्लैंड ने इस मैच में 459 रन बनाए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 84 और दूसरी पारी महज 205 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड ने लेकर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैच पारी और 170 रन से अपने नाम किया.
नाम किए कुल 1944 विकेट
जिम लेकर ने अपने करियर में 46 टेस्ट मैच में 193 विकेट लिए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.04 का रहा. उन्होंने अपने करियर में एक मैच में 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 2 अर्धशतक भी जड़े. फर्स्ट क्लास करियर में जिम लेकर ने 450 मैचों में कुल 1944 विकेट झटके.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Scroll to Top