Uttar Pradesh

यूपी में BJP नेता की निर्मम हत्या, शूटर्स ने ताबड़तोड़ मारी गोलियां, मौके पर हुई मौत



रिपोर्ट- विशाल सक्सेना

मुरादाबाद. यूपी में बीजेपी के एक नेता की निर्मम हत्या कर दी गई है. खबर मुरादाबाद से है जहां थाना मझोला इलाके के दिल्ली रोड पर स्थित पार्श्वनाथ हाउसिंग सोसायटी का परिसर सरेशाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने भाजपा नेता अनुज चौधरी पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चला दी और बड़े आराम से फरार हो गए. घायल अनुज चौधरी को उनके परिजन और पड़ोसी तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अनुज चौधरी को मृत घोषित कर दिया.

भाजपा किसान मोर्चा से जुड़े और भाजपा के कद्दवार नेताओं और मंत्रियों के करीबी अनुज चौधरी की मौत की खबर के बाद एसएसपी हेमराज मीणा सहित तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 28 साल के अनुज चौधरी संभल जनपद के असमोली थाना इलाक़े के ग्राम एचोडा कांभो के रहने वाले थे और भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चे से जुड़े हुए थे.

अनुज चौधरी ने 2021 में जनपद असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के लिएं चुनाव भी लड़ा था, लेकिन अनुज चौधरी चुनाव हार गए थे. असमोली की ब्लॉक प्रमुख बनी महिला के बेटे अनिकेत से अनुज चौधरी की चुनाव के बाद काफी गर्मा गर्मी हो गई थी. अनुज चौधरी मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने का ऐलान कर चुके थे, इसके बाद से ही दोनों में और ज्यादा तनातनी चल रही थी. अनुज चौधरी भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और नेताओं के साथ अक्सर नजर आते थे. मृतक अनुज चौधरी को भाजपा के कद्दावर नेता स्वतंत्र देव सिंह का करीबी भी बताया जा रहा है.

अनुज चौधरी ने संभल पुलिस को अपनी जान का खतरा बताया था तो भाजपा के बड़े नेताओं से संबंधों के चलते अनुज चौधरी को सुरक्षा के लिए गनर भी उपलब्ध कराए गए थे जो 24 घंटे अनुज चौधरी की सुरक्षा में तैनात रहते थे. असमोली की मौजूदा अध्यक्ष द्वारा सत्ता पक्ष के लोगों के समर्थन में आ जाने के बाद से यह माना गया कि अनुज चौधरी का अपने विरोधियों से समझौता हो गया है उसी के मध्य अनुज चौधरी की सुरक्षा भी वापस ले ली गई थी लेकिन गुरुवार को मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के पार्श्वनाथ हाउसिंग सोसायटी में अपने फ्लैट से निकलकर बाहर टहल रहे अनुज चौधरी के ऊपर तीन बदमाशों ने हमला कर गोलियां मार दी जिसमें अनुज की मौत हो गई.

अनुज के परिजनों ने थाना मझोला में तहरीर देकर अनिकेत सहित दो लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है. इस घटना के बारे में एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने बताया कि थाना मझोला क्षेत्र में एक घटना हुई है. अनुज चौधरी नाम के व्यक्ति को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक सोसायटी में गेट के पास घूमते हुए पीछे से आकर गोलियां मारी हैं. अभी तक कि जानकारी में 315 बोर और .32 की पिस्टल से गोलियां मारी गई हैं, जिसके बाद घायल को ब्राइट स्टार हॉस्पिटल लाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी ली जा रही है. परिजनों से अभी तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें दो लोगों को नामजाद किया गया है. कांड को लेकर पांच टीमें गठित की गई हैं.
.Tags: Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 23:46 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 29, 2025

संगम पर माघ मेला की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, 44 दिन में 15 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे श्रद्धा की डुबकी

माघ मेला की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने माघ मेला 2025-26 के लिए…

BJP May Consider Moving No-Confidence Motion If Cong Power Tussle Continues: Basavaraj Bommai
Top StoriesNov 29, 2025

भाजपा कांग्रेस के बीच चल रहे शक्ति संघर्ष जारी रहने पर निश्चित तौर पर अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर सकती है: बसवराज बोम्मई

हावेरी (कर्नाटक): पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में विपक्षी भाजपा अगर कांग्रेस में…

Scroll to Top