Uttar Pradesh

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन पर बन रही फिल्म, पोस्टर लॉन्च, जानें क्या है मूवी का नाम



मेरठ. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन पर अब फिल्म बन रही है. आज इस फिल्म जिसका नाम करांची टू नोएडा है का ऑडिशन भी पूरा हो गया है. फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया गया है. जानी फॉयरफॉक्स मीडिया लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी है. फिल्म के पोस्टर में तिरंगा और पाकिस्तान का झंडा दर्शाया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने जानकारी देत हुए बताया कि फिल्म का पोस्टर लांच कर दिया गया है और ऑडिशन पूरा हो गया है. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

इससे पहले पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को फिल्म ऑफर करने वाले अमित जानी ने बड़ा बयान दिया. अमित जानी ने न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा है कि उनकी फिल्म ए टेलर मर्डर स्टोरी नवंबर तक रिलीज होगी. इसके बाद वो बंगाल में हुई हिंसा पर भी फिल्म बनाएंगे. अमित जानी ने कहा कि ए टेलर मर्डर स्टोरी में ज्ञानवापी और काशी का भी जिक्र होगा, साथ ही पहली बार स्क्रिन पर सीएम योगी का रोल निभाने वाले कलाकार भी नजर आएंगे. उन्होंने सीएम योगी से अपील की है कि वो इस फिल्म को जरुर देखें.

अमित जानी ने कहा कि सीमा ने तीन बार कहा है कि फिल्म के लिए तैयार हूं, तैयार हूं, तैयार हूं. वो कहते हैं कि सीमा हैदर में एक्टिंग की स्किल है. उन्होंने बताया कि ए टेलर मर्डर स्टोरी की फिल्म यूपी में ही शूट होगी क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि यूपी में फिल्म शूट कीजिए. वो बताते हैं कि दस से पंद्रह करोड़ में ए टेलर मर्डर स्टोरी फिल्म बनेगी.
.Tags: Noida news, Seema Haider, UP newsFIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 22:38 IST



Source link

You Missed

Was Fuzzy Zoeller Married? About the Golfer’s Late Wife Diane Zoeller – Hollywood Life
HollywoodNov 29, 2025

फजी ज़ोल्लर का विवाह हुआ था? गोल्फर डायन ज़ोल्लर के बारे में जानकारी – हॉलीवुड लाइफ

फज़ी ज़ोलर की जीवनी: उनकी व्यक्तिगत जिंदगी और परिवार फज़ी ज़ोलर को उनके चैंपियनशिप जीत और गोल्फ कोर्ट…

Scroll to Top