Tilak Varma, ODI World Cup 2023: भारत इस साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होना है. फिलहाल टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के अभी तक तीनों ही मैचों में 20 साल के तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने बल्ले से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया और धमाल मचाया. इसी के चलते भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है.
तिलक को बताया सक्षम खिलाड़ीपिछले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय चयन समिति के प्रमुख रहे एमएसके प्रसाद का मानना है कि तिलक वर्मा जैसा खिलाड़ी सक्षम वनडे प्लेयर है. प्रसाद ने पीटीआई से कहा, ‘हैदराबाद के लिए उनका (तिलक) लिस्ट ए रिकॉर्ड देखिए. उन्होंने 25 लिस्ट ए मैच खेले हैं और उनका एवरेज 55 (56.18) से ज्यादा है. तिलक ने इस दौरान 5 शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं. इसका मतलब है कि कम से कम 50 प्रतिशत वह अर्धशतक को शतक में बदल रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा है.’
‘भविष्य में भारत के नियमित खिलाड़ी होगा तिलक’
प्रसाद ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बुरा विचार नहीं है बशर्ते श्रेयस अय्यर टीम में जगह ना बनाए, तभी आप वर्मा के बारे में सोच सकते हो लेकिन मुझे यकीन है कि भविष्य में वह सफेद गेंद के फॉर्मेट (सीमित ओवर) में भारत का नियमित खिलाड़ी होगा.’ बता दें कि हैदराबाद के इस 20 साल के खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 39, 50 और नाबाद 49 रन की पारियों से प्रभावित किया है.
IPL-2023 में भी कमाल
तिलक ने आईपीएल के बीते सीजन (IPL-2023) में भी कमाल किया था. उन्होंने तब 11 मैचों में 42.88 के औसत से कुल 343 रन जोड़े. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा. तिलक ने 164.11 के ओवरऑल स्ट्राइक रेट से रन कूटे. आईपीएल के 2022 सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 36.09 के औसत से 397 रन बनाए थे.
Bihar ‘almost’ rid of Maoist menace, no major incidents reported in last three to four years
PATNA: The Bihar government on Monday claimed that the State has ‘almost’ got rid of the Maoist menace.…

