Uttar Pradesh

गजब का टैलेंट! आंखों पर पट्टी बांध कर डाल देता है सुई में धागा, पढ़ लेता है अख़बार



धीरेंद्र शुक्ला/चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में एक ऐसा लड़का है जो अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर हर काम आसानी से कर लेता है. यह बगैर देखे अखबार पढ़ सकता है, सुई में धागा डाल सकता है. आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा भी कोई कर सकता है, लेकिन यह बात सौ फसदी सच है.

चित्रकूट का 13 वर्षीय यश पटेल ऐसे कई काम कर सकता है जो बिना देखे नहीं किया जा सकता है. यश आठवीं क्लास का छात्र है. अपनी इस अनोखी योग्यता की वजह से वो कई अखबारों और टीवी चैनल की सुर्खियां बन चुका है. यश के इस कार्य से लोग दूर-दूर से देखने के लिए उसके घर पहुंच रहे हैं. यश के पिता रेलवे में इंजीनियर है और मां स्कूल टीचर हैं. यस आंखों पर पट्टी बांध कर हर काम को आसानी से कर लेता है.

आंख पर पट्टी बांध कर साइकिल भी चलाना

यश अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर साइकिल चलाने से लेकर मोबाइल फोन में सारे काम बखूबी कर लेता है. वो अपनी काबिलियत को दिखाने के लिए हर समय अपने घर में मौजूद रहता है. किसी भी रंग को पहचानने के लिए यदि उनसे कहा जाता है तो चंद मिनटों में वो उसकी पहचान कर लेते हैं. अखबार हो या किताब, किसी भी कार्य को यश पटेल आंख बंद कर आसानी से कर लेते हैं.

यश पटेल की मां का कहना है कि मेरा बेटा 13 साल की उम्र में ही यह कारनामा आसानी से कर लेता है.
.Tags: Chitrakoot News, Local18, OMG, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 12:13 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top