Uttar Pradesh

Jhansi Crime News: महिला की लाश बोलेगी तो खुलेगा मौत का राज, पुलिस ने कब्र से निकाली डेड बॉडी



अश्वनी कुमार/ झांसी: उत्तर प्रदेश की झांसी में एकबार फिर से महिला का शव कब्र से बाहर निकाला गया. वजह थी महिला की हत्या की आशंका. महिला के परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए जिलाधिकारी को कब्र से शव बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम कराने की गुहार लगाई थी.दरअसल गुरसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत शफीना बानो नाम की विवाहिता को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 19 जुलाई को इलाज के दौरान शफीना की मौत हो गई थी. अगले दिन 20 जुलाई को शफीना के ससुरालियों ने शव को कब्रिस्तान में दफना दिया था.
बेटी की संदिग्ध हाल में हुई मौत के बाद मायकेवालों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर बेटी की हत्या किए जाने की आशंका जताई. शफीना के पिता ने आशंका जताई कि उनकी बेटी की मौत बीमारी से नहीं हुई है, बल्कि जहर देकर हत्या की गई है. शफीना के अब्बा का आरोप है कि ससुराल के लोग उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. हमेशा घर के अंदर रखते थे, उसे बाहर जाने की बिल्कुल इजाजत नहीं थी.
पिता अनीश खान की अर्जी के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शफीना के शव को कब्र खोदकर निकालने का आदेश दिया. जिलाधिकारी के आदेश के बाद गुरसराय थाने की पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कब्र खोदकर शफीना के शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. अब पुलिस और मृतक महिला के परिजनों को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट से ही मौत की वजह का खुलासा होगा. वहीं शफीना के ससुराल वालों ने इस मौत की वजह बीमारी बताई है..FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 23:35 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top