Sports

पहले टेस्ट मैच में ये होगी भारत की Playing 11, कोहली की जगह उतरेगा ये खिलाड़ी!| Hindi News



दुबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी कीवी टीम का सूपड़ा साफ करने उतरेगा. पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे. ऐसे में विराट कोहली की जगह बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. आइए एक नजर डालते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा.
ये होगी ओपनिंग जोड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल का मैदान पर उतरना तय है. ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करेंगे. वहीं, रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है. 
ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर 
वहीं नंबर 3 के लिए चेतेश्वर पुजारा फिट हैं. जबकि चौथे नंबर पर विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. नियमित कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से आराम दिया गया है. विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे. नंबर 5 पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने उतरेंगे. रहाणे पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा. रहाणे इस मैच में कोहली की जगह कप्तानी भी करेंगे. 
ऋषभ पंत होंगे विकेटकीपर 
नंबर 6 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का चयन होना तय है. पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. वहीं, 7 नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका मिलना तय है. रवींद्र जडेजा लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी करते हैं. 
ये होंगे स्पिन गेंदबाज
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज के तौर पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल खेल सकते हैं.
ये होंगे तेज गेंदबाज 
तेज गेंदबाजों के लिए इस प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को जगह दी जा सकती है.  
न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिलकेएल राहुलचेतेश्वर पुजाराश्रेयस अय्यरअजिंक्य रहाणे (कप्तान)ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)रवींद्र जडेजाअक्षर पटेलआर अश्विनमोहम्मद सिराजउमेश यादव
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल
2 मैचों की टेस्ट सीरीज
1. पहला टेस्ट मैच –  25-29 नवंबर 2021 – कानपुर – सुबह 9:30 बजे
2. दूसरा टेस्ट मैच –  3-7 दिसंबर 2021 – मुंबई – सुबह 9:30 बजे  



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top