Sports

India vs West Indies 3rd t20 live update Providence Stadium in Guyana | IND vs WI: करो या मरो के मैच में भारत करेगा पहले गेंदबाजी, प्लेइंग 11 में हुई इस स्टार की एंट्री



India vs West Indies 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 0-2 से पीछे हैं. ऐसे में एक और हार टीम इंडिया के हाथों से सीरीज छीन सकती है. सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं, भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करती नजर आएगी.
प्लेइंग 11 में हुई इस स्टार की एंट्रीतीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिला है. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है. ये यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का डेब्यू टी20 मैच है. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी पहली ही पारी में शानदार 171 रन ठोके थे.
 
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
लगातार दो मैचों में भारत को मिली हार
टीम इंडिया को इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम ने 4 रनों से हराया था. वहीं, वेस्टइंडीज ने गुयाना को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच को 2 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही है.
तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की Playing XI
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज की Playing XI:
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोवमैन पॉवेल (सी), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 28, 2025

सपा ‘साइर पीडीए प्रहरी’ बनाएगी, एसआईआर की निगरानी करेगी, अखिलेश यादव ने कहा, ‘लोकतंत्र बचाना है’

उत्तर प्रदेश में 28 अक्टूबर से मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. नई…

AI could deliver cancer cures within five to 10 years, predicts Dr. Siegel
HealthOct 28, 2025

कंप्यूटर बुद्धिमत्ता (AI) के माध्यम से पांच से दस वर्षों के भीतर कैंसर का इलाज संभव हो सकता है: डॉ. सिगेल का अनुमान

कैंसर के खिलाफ लड़ाई में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ने एक नया कदम उठाया है और फॉक्स न्यूज़ के वरिष्ठ…

Scroll to Top