Uttar Pradesh

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जन आहार की शुरुआत, किफायती भोजन से यात्रियों को मिलेगी राहत



रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए रेल नए-नए प्रयोग करता है. इस बार IRCTC ने एक नई शुरुआत की है. जिसमें चार रेलवे स्टेशनों पर IRCTC के जन आहार के जरिए यात्रियों को कम दाम में बढ़िया भोजन और पानी उपलब्ध कराया जाएगा. IRCTC का जन आहार स्टॉल प्लेटफार्म पर ट्रेन के सामान्य बोगी के सामने लगाया जाएगा. ताकी जनरल में यात्रा कर रहे यात्रियों को इस सुविधा का ज्यादा लाभ दिया जा सके.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन संघ IRCTC ने इस जन आहार की सुविधा मऊ, सिवान, छपरा और काठगोदाम स्टेशन पर की है. इन स्टेशनों के साधारण श्रेणी में यात्रा कर रहे यात्रियों को यह सुविधा अब कोच के पास ही मिल जाएगी. इस इकोनामी मिल और स्नेक्स कोंबो पैक में शील्ड पानी का गिलास भी यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा. इस पैक में यात्रियों को 20 रूपए में 7 पूरी, 175 ग्राम सूखी सब्जी, 150 ग्राम अचार इसके साथ ही अतिरिक्त कॉम्बौ मिल में 50 में राजमा, छोला चावल, खिचड़ी, पोंगल, कुलचे, छोले भटूरे, पाव भाजी, मसाला डोसा, साथ ही 3 रुपए में 200 मिली लीटर शील्ड पानी की गिलास उपलब्ध होगी.

ट्रेन के जनरल डिब्बे में भी मिलेगा भरपेट भोजन

पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह सुविधा IRCTC द्वारा स्टेशन पर उपलब्ध जन आहार और रिफ्रेशमेंट रुप से मोबाइल स्टाल के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही हाइजीन और साफ सफाई का पूरा ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही कम पैसे में बेहतर भोजन उन्हें दीया जा रहा है. IRCTC की यह पहल यात्रियों को काफी अच्छी लग रही है. गोरखधाम से यात्रा कर रहे सुशील बताते हैं कि, यह बहुत अच्छी सुविधा है जो हमें ट्रेन के बोगी के सामने ही उपलब्ध हो जा रही है. वहीं, कम दामों में बेहतर खाने का स्वाद भी ले पा रहे हैं.
.Tags: Gorakhpur news, Latest railway news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 17:57 IST



Source link

You Missed

LOCAL 18
Uttar PradeshNov 29, 2025

दिसंबर-जनवरी में भी हरा भरा रहेगा आपका मनी प्लांट, फूटेंगी नई कोपलें, अपनाएं ये जरूरी जुगाड़।

सर्दियों में भी हरा भरा रहेगा मनी प्लांट, फूटेंगी नई कोपलें, अपनाएं ये जुगाड़ मनी प्लांट लगभग हर…

Scroll to Top