Sports

Team India probable squad for Asia Cup 2023 rohit sharma virat kohli hardik | Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम आई सामने, इन स्टार खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!



Team India Squad For Asia Cup 2023: पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान की मेजबानी में होंगे. ग्रुप स्टेज के 3 मैच और सुपर-4 का एक मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा. इसके अलावा सभी मैच श्रीलंका में होंगे. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड कैसा होगा इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
एशिया कप 2023 में खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!भारत अगर एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए 16 से लेकर 18 खिलाड़ियों का चयन करता है तो उसमें हैरानी नहीं होगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उनादकट और शार्दुल को श्रीलंका में होने वाले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में मौका मिलना तय है. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की भी टीम में वापसी होगी.
इस स्टार खिलाड़ियों की जगह तय  
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन इस सप्ताह के आखिर में या अगले सप्ताह किए जाने की संभावना है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल हो सकते हैं. वहीं, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ऑलराउंडर के तौर पर होंगे. हार्दिक पंड्या चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. उम्मीद है कि वह प्रत्येक मैच में छह से आठ ओवर करेंगे और ऐसे में रिजर्व तेज गेंदबाज की भूमिका महत्वपूर्ण बन जाती है. स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल को मौका मिल सकता है.
एशिया कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल.
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

आठ कंगन, ग्यारह चेन, बीस चार झुमके… अलमारी खोलते ही सोने का भंडार, पूर्व डीजीपी के घर में लाखों की चोरी

लखनऊ में पूर्व डीजीपी के घर में चोरी, लाखों की चोरी हो गई उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ…

Ex-MLA Grandhi Srinivas Backs DSP Jaya Surya
Top StoriesOct 27, 2025

पूर्व विधायक ग्रांडी श्रीनिवास ने डीएसपी जया सूर्या का समर्थन किया है

काकिनाड़ा: पूर्व भीमावरम विधायक ग्रांधी श्रीनिवास ने डीएसपी जया सूर्या का समर्थन करते हुए डिप्टी स्पीकर आर. रघु…

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि को फंसाएंगी ये हरकत, एक्सीडेंट का भी खतरा, बचाएगा सूर्य को अर्घ्य – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन अच्छा रहने वाला है, लेकिन वाद-विवाद से बचने की…

Scroll to Top