ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलती हुईं नजर आएंगी. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है. ग्लेन मैकग्रा ने उन 4 टीमों के नाम बताए हैं जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सबसे बड़ी भविष्यवाणी
पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने भारतीय सरजमीं पर होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार बताया है. मैकग्रा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने का फायदा मिलेगा.
सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं ये 4 टीम
पिछले कुछ समय से आईसीसी प्रतियोगिताओं में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा रहा है. मैकग्रा का मानना है कि यह इन दोनों टीमों के पास आखिरी चार में पहुंचने का सबसे अच्छा मौका है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने एमआरएफ पेस फाउंडेशन की अपनी यात्रा के दौरान कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम वनडे से काफी अलग है, मुझे लगता है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली शीर्ष चार टीमों में से एक है.’
ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को बड़े टूर्नामेंट और बड़े मुकाबलों में प्रतिस्पर्धा करना पसंद है. वह ऐसे मौके पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उनके पास पर्याप्त अनुभव है. टीम में कुछ युवा खिलाड़ी भी है. इसके साथ ही टूर्नामेंट की तैयारी के लिए उनकी टीम के पास उपमहाद्वीप में पर्याप्त मैच खेलने का मौका होगा. मैंने भारत और इंग्लैंड को भी इसमें शामिल किया है. इंग्लैंड हाल ही में कुछ अच्छा वनडे क्रिकेट खेल रहा है. मैं पाकिस्तान को भी इसमें शामिल करूंगा.’
Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
The recently appointed Mumbai BJP chief, Ameet Satam, has stirred controversy after reacting to the historic mayoral victory…

