गोरखपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गोरखपुर (Gorakhpur) में उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ‘जल्द ही आपकी टोपी लाल से केसरिया होने वाली है. इसकी आपको चिंता करनी चाहिए.’
गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ये सम्मेलन किसी वर्ग विशेष का नहीं है. किसी जाति विशेष का नहीं है. ये सम्मेलन समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. कहा कि वह वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बता रहे थे. जब पीएम मोदी कह रहे थे कि मैं तुम्हें एक नहीं दो वैक्सीन दे रहा हूं, तब यहां के नेता कह रहे थे कि ये BJP की वैक्सीन है, ये मोदी की वैक्सीन है. अब उनसे पूछिए कि वह किसकी वैक्सीन लगा के घूम रहे हैं ? तुमको भी मोदी वैक्सीन लगी है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यूपी में बीजेपी का मुकाबला परिवारवादियों से है. हम प्रजातंत्र वादी हैं और वे परिवारवादी हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भाजपा को एक रंग की पार्टी बताते हुए तंज कसने पर पलटवार करते हुए कहा- ‘जल्द ही आपकी टोपी भी लाल से केसरिया होने वाली है. इसकी आपको चिंता करनी चाहिए.’
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सब कुछ है, जबकि उनके लिए वंशवाद ही सबकुछ है. डबल इंजन की सरकार प्रदेश और देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा रही है. हमने कोरोना काल में लोगों की मदद की है. किसी को भूखा नहीं सोने दिया.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी शामिल रहे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Akhilesh yadav, BJP booth sammelan, Gorakhpur news, Jp nadda, UP news
Source link
Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
NEW DELHI: A leading patient group and families of children with ultra-rare diseases across India have appealed to…

