Uttar Pradesh

विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका! सड़क में सालों से थे गड्ढे, पानी भरा तो ग्रामीणों ने लगा दिए धान



आदित्य कृष्ण/अमेठी. बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने गड्ढा मुक्त अभियान चलाया लेकिन अमेठी में गड्ढा मुक्त अभियान से कागजों पर रहा. इसका जीता जागता उदाहरण अमेठी जिले के गांव की सड़क है. यहां कई सालों से जर्जर हो चुकी सड़क के न बनने से नाराज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. जहां पर ग्रामीणों ने सड़क को ही खेत बना दिया. ग्रामीणों ने जर्जर सड़क पर न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया बल्कि सड़क के गड्ढों में पानी भरकर धान भी लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है.

पूरा मामला तिलोई तहसील के सिद्धपीठ अहोरवा भवानी धाम के पास का है. जहां पंहौना से बालनगर होते हुए पांच किलोमीटर लंबी सड़क जाती है. इसी सड़क पर ब्लाक, अस्पताल, बैंक, स्कूल और सिद्धपीठ अहोरवा भवानी मंदिर स्थित है. जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं.

पिछले कई सालों से ये सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. पिछले कई सालों से सड़क खराब है और इसी सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते हैं और इसी सड़क पर सिद्ध पीठ मां अहोरवा भवानी का मंदिर भी है. जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग मां के दर्शन करने के लिए जाते हैं. सड़क इतनी जर्जर है कि अक्सर यहां घटनाएं होती रहती हैं.

सड़क को जल्द बनवाने की मांग

स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत जन प्रतिनिधियों के अलावा प्रसाशन से की लेकिन कही कोई सुनवाई नही हुई. आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क में हुए गड्ढे में धान की बेरन लगाकर विरोध जताया. ग्रामीण प्रभात ने बताया कि ये सड़क कई सालों से जर्जर है. इस सड़क पर रोज हादसे होते रहते है. अगर इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बना दिया जाएगा तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी.

विभागीय अधिकारी अनजान

वहीं पूरे मामले पर जब अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि सड़क खराब होने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा है तो सड़क को जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा.
.Tags: Amethi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 22:40 IST



Source link

You Missed

‘Vande Mataram’ rendition to be mandatory in all UP schools: Yogi
Top StoriesNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों में ‘वंदे मातरम’ का प्रस्तुतीकरण अनिवार्य होगा: योगी

उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ गाना अनिवार्य कर दिया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार…

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top