Uttar Pradesh

युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, 9 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला, ऐसे करें अप्लाई



निखिल त्यागी/सहारनपुर. सहारनपुर में क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग द्वारा जनपद के बेहट क्षेत्र में नौ अगस्त को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. जिसमें आठ कंपनी के अधिकारी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेंगे. इस रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक और ITI पास अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर मिलेगा. जनपद सहारनपुर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा युवाओ के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. विधानसभा बेहट में दून ग्रुप ऑफ कालेज, सुंदरपुर में यह एक दिवसीय रोजगार मेला नौ अगस्त को लगेगा. रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक और आईटीआई पास अभ्यर्थी शामिल होकर अपना भाग्य आजमाएंगे. प्रतिभाशाली युवाओ को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले में नौकरी का अवसर मिलेगा.

डीएम डॉ.दिनेश चंद्र ने बताया कि नौ अगस्त को आयोजित रोजगार मेंले में आठ कंपनियों के अधिकारी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेंगे. उन्होंने बताया कि 10वी, 12वीं, स्नातक, आईटीआई पास तथा 18 से 35 वर्ष की आयु वाले इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in व ncs.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों को पंजीकरण करने के बाद पोर्टल से कोई कंपनी चुनकर रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

अभ्यर्थी को कोई व्यय नहीं देना होगा

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी को आवेदन करने के बाद अपनी पंजीकरण स्लिप यूजर आईडी व पासवर्ड के साथ बायोडाटा की छायाप्रति के साथ ही आना होगा. उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जनपद स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का व्यय नहीं देना होगा.
.Tags: Jobs 18, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 15:25 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top