हरिकांत शर्मा/आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. शाहगंज के राधे वाली गली में शिव मंदिर में भक्त कांवड़ चढ़ा रहे थे तभी बरामदे की छत भरभरा कर गिर पड़ी. इस हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. 10 से 11 लोग इसके मलबे में दब गए. चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. इस घटना में एक लड़की की मौत हो गई है. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.घटना लगभग सुबह सवा आठ बजे की बताई जा रही है. शाहगंज के शिव नगर के महावीर नगर स्थित शिव मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त सावन के पांचवें सोमवार पर भगवान भोलेनाथ की आराधना करने के लिए जुटे थे. इस दौरान कुछ भक्त कांवड चढ़ा रहे थे. कई अन्य भक्त जलाभिषेक कर रहे थे. तभी अचानक मंदिर के बरामदे की छत भर भरा कर नीचे गिर गई. इस घटना में कई श्रद्धालु नीचे दब गए और अफरा-तफरी मच गई. घायलों में महिलाओं की संख्या ज्यादा बताई जा रही है.स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा सीलन की वजह से हुआ है. बारिश का मौसम है और मंदिर के ऊपर ही एक पेड़ है. पेड़ की वजह से पानी भरता है और सीलन बनी रहती है. मंदिर कई साल पुराना है. सीलन आने की वजह से मंदिर के बरामदे की छत कमजोर हो गई और सोमवार की सुबह उसकी छत गिर पड़ी. इस घटना में एक लड़की की मौत हो गई है..FIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 11:25 IST
Source link
How Did Tucker Genal Die? What Happened to the Late TikTok Star? – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images for Universal Pictu Tucker Genal, the famous TikTok influencer known for his energetic videos…

