Uttar Pradesh

पीलीभीत के सिरसा गांव में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, दहशत में ग्रामीण, शिनाख्त में जुटी पुलिस



सय्यद कयम रजा/पीलीभीत. उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिला में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. दरअसल पीलीभीत जिला के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले गांव सिरसा में एक युवक का शव पड़ा मिला. शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आस-पास मौजूद लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.वहीं पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि आज तड़के जब गांव वाले सो कर उठे तो उन्होंने गांव में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा. मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. पहले तो स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर शव के शिनाख्त की कोशिश की लेकिन कोई भी मृतक को पहचान नहीं पाया. लिहाजा ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाइधर पूरनपुर कोतवाल आशुतोष रघुवंशी का कहना है कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के थानों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है और पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है..FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 21:49 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top