Health

Asthma How To Get Rid Of Breathing Problem Avoid Stop Eating and Drinking these Food Items | Breathing Problem: जरा सी मेहनत करते ही फूलने लगती है सांसें, खाने पीने की चीजों से तुरंत करें तौबा



Food To Avoid During Breathing Problem: सांस लेने की परेशानी आजकल कॉमन हो गई. आपने अक्सर गौर किया होगा कि आप काफी देर तक चल और दौड़ नहीं पाते है, सीढ़ी चढ़ने में सांस फूलने लगती है. हालांकि कई बार खाने-पीने की लापरवाही की वजह से भी ब्रीदिंग प्रॉब्लम हो सकती है. आइए जानते हैं कि जिन लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है उन्हें कौन-कौन सी चीजें नहीं खानी चाहिए.
1. दूध 
बच्चा-बच्चा इस बात को जानता है कि दूध पीना सेहत के लिए फायदेमंद है क्योंकि इसमें तकरीबन हर तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, लेकिन अगर आप सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे हैं तो इस सुपरफूड का सेवन न करें, क्योंकि इससे तकलीफ बढ़ सकती है.
2. नमकनमक को तो वैसे भी सीमित मात्रा में खाना चाहिए क्योंकि इसमें सोडियम कंटेंट काफी ज्यादा होता है, इससे न सिर्फ ब्लड प्रेशर बढ़ता है, बल्कि गले में सूजन भी आने लगती है, जिसके कारण सांस लेने में भी तकलीफ होने लगती है.
3. शराबशराब एक सामाजिक बुराई तो है ही ये हमारी सेहत के लिए भी उतना ही खतरनाक है, आमतौर पर इसे लीवर के लिए खतरा पैदा हो जाता है, लेकिन ये हार्ट को भी उतना ही नुकसान पहुंचाती है, यही वजह है कि ये सांसों की तकलीफ भी बढ़ा देती है.
4. सुपारीसुपारी के सेवन से हमेशा बचने की सलाह दी जाती है, इससे न सिर्फ आसपास गंदगी फैलती है बल्कि ये मुंह के कैंसर फैलाने के लिए भी बदनाम है, लेकिन आपने शायद गौर नहीं किया होगा कि इससे सांसों की तकलीफ में इजाफा होता है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top