Uttar Pradesh

If your children are disabled then you will get free treatment here – News18 हिंदी



आदित्य कृष्ण/अमेठी: कहते हैं कि जीवन में परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और हर कोई परोपकार करना चाहता है. लेकिन ऐसे लोग कम ही मिलते हैं जो बिना स्वार्थ लोगों की मदद करते हैं. ऐसे ही कुछ कहानी है अमेठी में एक संस्था की यह संस्था जन्मजात दिव्यांग बच्चों का नि:शुल्क उपचार करती है और उन्हें उनके पैरों पर खड़ा करा कर उन्हें नया जीवन दान देती है. वहीं जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम इस संस्था का सहयोगकरती ही.

अमेठी जनपद अनुष्का फाउंडेशन की तरफ से क्लब फुट संस्था की शुरुआत हुई थी और 1 साल में कई परिवारों को इस संस्था द्वारा लाभ दिया जा चुका है. अमेठी जनपद के जिला अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार को यह संस्था और उसके कर्मचारी आकर चिकित्सकों की मदद से बच्चों का उपचार करते हैं.

3 चरणों में होने वाले इलाज में पहले कास्टिंग के बाद दूसरे चरण में ऑपरेशन के साथ तीसरे चरण में ब्रेशफालो की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है. इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद संस्था द्वारा ही बच्चों को जूते उपलब्ध कराए जाते हैं. जिससे कुछ दिनों तक वे इन्हीं जूते की मदद से अपने इलाज को पूरी तरीके से मजबूत कर लें ताकि भविष्य में उन्हें दिक्कत ना हो.

बच्चों का होता है नि:शुल्क उपचार

संस्था के कार्यक्रम प्रभारी विमलेश त्रिवेदी ने कहा कि यह एक प्राइवेट संस्था है जो बच्चे जन्मजात से इस बीमारी से ग्रसित होते हैं उन्हें हम यहां आकर ठीक करते हैं. प्रत्येक मंगलवार को उपचार किया जाता है. 3 महीने में बच्चे का इलाज पूर्ण रूप से हो जाता है और बच्चा चलने फिरने की स्थिति में हो जाता है.

संस्था द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य

जिला अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर बद्री अग्रवाल ने कहा कि संस्था के माध्यम से और चिकित्सकों के सहयोग से बच्चों का इलाज किया जाता है. जो समस्या बच्चों को जीवन भर होती उस समस्या से छुटकारा दिलाया जा रहा हैयह बहुत ही अच्छा काम है, सरकार द्वारा और जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा इन्हें कोई भी सहयोग नहीं दिया जाता ये अपने निजी फंड से यह सब करते हैं.
.Tags: Amethi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 23:38 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top