Uttar Pradesh

अनुपयोगी चीजों को उपयोगी बनाते हैं अमेठी के विनीत, जिले के साथ प्रदेशभर में बनाई पहचान



आदित्य कृष्ण/अमेठी : यूपी के अमेठी में 26 वर्षीय युवक कृषि में व्यर्थ जाने वाली चीजों से उपयोगी चीजों को तैयार करते हैं. अपनी बुद्धिमत्ता और अपनी मेहनत से उन्होंने अपनी पहचान जिले के साथ प्रदेश और अन्य राज्यों में बनाई है. आज उन्हें इस व्यवसाय से काफी फायदा हो रहा है. उन्होंने अपने साथ-साथ कई अन्य लोगों को भी रोजगार भी दिया है.जनपद की अमेठी तहसील के नरैनी गांव के रहने वाले विनीत तिवारी कृषि में व्यर्थ जाने वाली चीजे जिनमें पत्तियां, लकड़ियां, घास और अन्य चीजें में पाए जाने वाला पदार्थ शैलील्यूस का यूटीलाइजेंशन कर वाशिंग पाउडर, शैंपू, शोप बनाने का काम करते हैं. इसके साथ ही वे इसी पदार्थ को चारकोल में परिवर्तित कर टूथ पाउडर, बर्तन वाशिंग पाउडर बनाने का भी काम करते हैं.साथ ही सरसों की खली का प्रयोग करके नीम की पत्तियों से फेसवास और कुशली के तेल का साबुन भी इनके द्वारा तैयार कर उसे लोगों तक पहुंचाया जाता है.शुरुआत में लोगों ने नहीं दिया साथ फिर जुड़ते गए लोगविनीत तिवारी ने बताया कि शुरुआत में जब उन्होंने इस व्यवसाय को शुरू किया था तो लोगों ने हमारे इस काम में हमारा साथ नहीं दिया और हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हमें कच्चा समान एकत्र करनेके साथ-साथ पैसों की दिक्कत हुई थी. लेकिन हमने हार नहीं मानी. आज उसी का परिणाम है कि हम एक बड़े पैमाने पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं और व्यवसाय से हमें काफी फायदा हो रहा है..FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 23:12 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top