Sports

Team Announced for Ireland T20 Series Selectors gave chance to 15 players | आयरलैंड दौरे के लिए हुआ टीम का ऐलान, सेलेक्टर्स ने इन 15 खिलाड़ियों की खोली किस्मत



Team Announced : भारतीय टीम इसी महीने यानी अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ (India vs Ireland) 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए टीम का ऐलान शुक्रवार को कर दिया गया. सेलेक्टर्स ने 15 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए मौका दिया है. इस बीच 2 खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है.
15 खिलाड़ियों को मौकाआयरलैंड ने इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए शुक्रवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टीम में ऑलराउंडर फिओन हैंड और गैरेथ डेलानी की वापसी हुई है. वेस्टइंडीज दौरे के समापन के बाद भारतीय टीम 3 मैचों के लिए आयरलैंड की यात्रा करेगी. टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.
18 अगस्त से शुरू होगी सीरीज
भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से सीरीज की शुरुआत होगी. इसके बाद 20 और 23 अगस्त को मालाहाइड में तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. पॉल स्टर्लिंग को ही आयरलैंड टीम की कप्तानी सौंपी गई है. आयरलैंड क्रिकेट की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, ‘टीम के ज्यादातर खिलाड़ी उस ग्रुप का हिस्सा हैं जिसने पिछले सप्ताह 2024 आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के लिए सफलतापूर्वक क्वालिफाई किया है. चयनकर्ताओं ने ‘लेइनस्टर लाइटनिंग’ के ऑलराउंडर फिओन हैंड को टीम में वापस बुलाया है जबकि गैरेथ डेलानी अपनी कलाई की चोट से उबर कर वापसी कर रहे हैं. डेलानी को जून में जिम्बाब्वे दौरे पर चोट लगी थी.’
टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट और क्रेग यंग.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top