Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी. कुल 13 मैच खेले जाएंगे. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका के अलावा नेपाल की टीम भाग लेगी. अब तक इसके 15 संस्करणों में भारत ने सर्वाधिक 7 बार खिताब जीता है. भारत के बाद एशिया कप का सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है. श्रीलंका ने 6 बार खिताब पर कब्जा किया है. इस साल वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप 2023 भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.
एशिया कप 2023 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होगा इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और सेलेक्टर्स सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेंगे. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगी. टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में अपने दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की कमी बहुत खल रही है. केएल राहुल तो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर होने वाले हैं.
सामने आया बड़ा अपडेट
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ‘श्रेयस अय्यर और केएल राहुल 80% फिट हैं, लेकिन अभी तक पूरी तरह से मैच फिट नहीं हैं. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से मुलाकात की और एशिया कप के प्लान के बारे में चर्चा की है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फिलहाल संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को वनडे फॉर्मेट में और समय देने का फैसला किया है.’ बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों ही 2023 वर्ल्ड कप तक मैच फिट हो जाएंगे. हम श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी में जल्दबाजी नहीं करेंगे. केएल राहुल को ठीक होने में 3 हफ्ते लगेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर के बारे में अगले दो दिनों में पता चल पाएगा.’ एशिया कप 2023 के मैच लाहौर, मुल्तान, कोलंबो और कैंडी में खेले जाएंगे.
एशिया कप 2023 का पूरा कार्यक्रम
ग्रुप स्टेज
30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल, कैंडी5 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
सुपर-4
6 सितंबर: ए1 बनाम बी2, लाहौर9 सितंबर: बी1 बनाम बी2, कोलंबो10 सितंबर: ए1 बनाम ए2, कोलंबो12 सितंबर: ए2 बनाम बी1, कोलंबो14 सितंबर: ए1 बनाम बी1, कोलंबो15 सितंबर: ए2 बनाम बी2, कोलंबो17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो
Chhattisgarh initiative on plastic waste gets Modi praise
RAIPUR: Prime Minister Narendra Modi in his 127th episode of ‘Mann Ki Baat’ on Sunday praised the initiative…

