Uttar Pradesh

सूर्यास्त के बाद अगर मिलते हैं यह संकेत तो समझिए घर में आने वाली है मां लक्ष्मी, अयोध्या के विद्वान से जानें रहस्य



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : कहा जाता है देवी मां लक्ष्मी की कृपा जिस भी इंसान और जिस घर में होती है वह घर धन-धान्य और सुख समृद्धि से भरा रहता है. शायद यही वजह है कि हर व्यक्ति चाहता है कि हमारे घर में मां लक्ष्मी का वास हो. मां लक्ष्मी का वास करने के लिए लोग नाना प्रकार के उपाय भी करते हैं. पूजा-पाठ और व्रत भी करते हैं.आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे अगर आपको सूर्यास्त के बाद घर में कुछ शुभ संकेत मिले तो आप समझ लीजिए कि आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है.

जिस घर में देवी मां लक्ष्मी का आगमन होता है. उसके पहले कुछ शुभ संकेत भी देखने को मिलते हैं. अयोध्या के प्रसिद्ध प्रकांड विद्वान पवन दास शास्त्री बताते हैं कि अगर जातक प्रतिदिन पूजा-पाठ कर रहा है और घर में स्वच्छता और साफ-सफाई है तो मां लक्ष्मी का वास उस जाता के घर में अवश्य होगा. इसके अलावा कई ऐसे शुभ संकेत भी देखने को मिलते हैं जिससे यह पता चलता है कि घरों में मां लक्ष्मी का वास होने वाला है.

कहा जाता है अगर सूर्यास्त के बाद एक साथ घर में तीन छिपकली दिखाई दे तो आप समझ लीजिए कि बहुत शुभ संकेत है. यह इस बात का संकेत है कि घर में मां लक्ष्मी आने वाली हैं और जल्द ही आपकी तमाम परेशानियां दूर होने वाली है.

अगर आपके घर में चिड़ियों ने घोंसला बनाया है तो यह भी शुभ संकेत ही होता है .इसका अर्थ है कि मां लक्ष्मी की कृपा से अच्छे दिन की शुरुआत होने वाली है और आपको धन की प्राप्ति होने वाली है.

धार्मिक मान्यता के मुताबिक सूर्यास्त के बाद अगर आपके घर में काली चीटियों का झुंड दिखे तो समझ लीजिए कि मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है. उन काली चीटियों पर आटा अथवा शक्कर जरूर खिलाएं ऐसा करने से माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती है.

अगर आपके सपने में छिपकली ,झाड़ू, शाम अथवा उल्लू आप जैसी चीजें दिखाई दे तो समझिए कि घर में धन की प्राप्ति होने वाली है ऐसा सपना देखना बहुत शुभ माना जाता है.

(नोट: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है न्यूज 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Dharma Aastha, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 06:00 IST



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top