Sports

Clifford Miranda appointed India Head Coach for AFC Asian U 23 Cup Qatar Qualifiers | एशिया कप के लिए अचानक भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अब ये दिग्गज बना हेड कोच



Indian Head Coach Changed, Asian Cup Qualifiers : क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में इसी साल एशिया कप खेला जाना है. इसका शेड्यूल जारी किया जा चुका है. ये टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसे वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक प्रैक्टिस टूर्नामेंट की तरह माना जा रहा है. इस बीच फुटबॉल जगत से बड़ी खबर सामने आई.
नए सपोर्ट स्टाफ का ऐलानएशियन कप क्वालिफायर्स को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने क्लिफोर्ड मिरांडा (Clifford Miranda) को भारत की अंडर-23 पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने नालाप्पन मोहनराज को असिस्टेंट कोच, रघुवीर खानवालकर को गोलकीपिंग कोच और गाविन एलियास अरायुजो को फिटनेस कोच नियुक्त करने की सिफारिश भी की है.
28 संभावितों की भी घोषणा
एआईएफएफ ने एएफसी अंडर-23 एशियन कप कतर क्वालिफायर के लिए 28 खिलाड़ियों की संभावित सूची भी जारी की. तकनीकी समिति की बैठक की अध्यक्षता आई एम विजयन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये की जिसमें पिंकी बोमपाल मागर, हरजिंदर सिंह, अरुण मल्होत्रा, क्लाइमेक्स लॉरेंस, यूजेनसन लिंग्दोह और सैयद शबीर पाशा ने हिस्सा लिया.
भारतीय टीम का किया प्रतिनिधित्व
मिरांडा ने मिडफील्डर के तौर पर 2005 से 2014 तक 9 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने भारत के लिए दो सैफ चैंपियनशिप, दो नेहरु कप खिताब और एएफसी चैलेंज कप जीता. मिरांडा पहले भारतीय कोच भी हैं जिन्होंने ओडिशा एफसी का मार्गदर्शन करते हुए सुपर कप की जीत से इंडियन सुपर लीग (ISL) टीम के साथ एक प्रमुख खिताब जीता.
6 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
एएफसी अंडर-23 एशियन कप कतर 2024 क्वालिफायर चीन के डालियान में 6 से 12 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे जो अगले साल पेरिस में पुरुष ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वालिफायर के तौर पर भी काम करेगा. भारतीय टीम 12 अगस्त से भुवनेश्वर में प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा लेगी. भारत को ग्रुप-जी में मेजबान चीन, मालदीव और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

40-year-old woman dies after being sexually assaulted by 14-year-old teen in HP; villagers block NH demanding action
Top StoriesNov 9, 2025

हरियाणा में 14 वर्षीय लड़के ने 40 वर्षीय महिला के साथ यौन हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई; ग्रामीणों ने NH बंद कर कार्रवाई की मांग की

हामीरपुर जिले के सासन गांव में 3 नवंबर को हुई घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी…

Gujarat ATS arrests three people, including doctor, allegedly conspiring to carry out terror attack
Top StoriesNov 9, 2025

गुजरात एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें डॉक्टर भी शामिल हैं, जिन पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने का आरोप है।

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें पुलिस ने एक मुख्य आतंकवादी…

Scroll to Top