Uttar Pradesh

Azamgarh: After 21 years of marriage, the unemployed husband said – Talaq-Talaq-Talaq, wife filed a case – Azamgarh: शादी के 21 साल बाद निकम्मे पति ने कहा



आजमगढ़. निकम्मे पति ने शादी के 21 साल बाद अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. वह भी उस पत्नी को जो अपने दम पर पति और उसके परिजनों का भरण-पोषण कर रही थी. पत्नी के मुताबिक, इस तलाक की वजह बना वह 5 लाख रुपया, जिसकी डिमांड उसके पति ने की थी. 5 लाख रुपये न जुटा पाने के बाद ससुरालवालों ने उसे और उसके बच्चों को मार-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया.
अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ महिला ने पवई थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने अभियुक्तों पर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे पहले महिला के मायकेवालों ने भी ससुराल के लोगों को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बनी. अब आज यानी सोमवार को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित महिला का नाम बिलकिस बानो है. बिलकिस ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी शादी 21 फरवरी 1990 को पवई थाना क्षेत्र के हाजीपुर डिहवा गांव के रहनेवाले मेहंदी हसन के बेटे इरफान अहमद से हुई थी. अब हमारी चार लड़कियां हैं. पति बेरोजगार है और घर पर ही रहता है. बिलकिस पहले सिलाई का काम कर परिवार का भरण पोषण करती थीं. कुछ साल पहले महाराजगंज के एक मदरसा में उन्हें तदर्थ शिक्षक की नौकरी मिल गई. तब परिवार चलाने के साथ ही उसने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के साथ एक बेटी की शादी की.
नौकरी लगने के बाद ससुराल पक्ष के लोग उससे पूरी तनख्वाह की मांग करने लगे, न देने पर अक्सर उसे मारते-पीटते थे. इस बीच ससुरालवालों ने बिलकिस से 5 लाख रुपये की मांग की. इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था बिलिकिस ने एकसाथ कर पाने में असमर्थता जताई. तो पति ने उसे और बच्चों को मार-पीटकर घर से निकाल दिया. साथ ही उसने तीन तलाक दे दिया.
इस मामले में जिले के एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि यह मामला उनकी जानकारी में है और उन्होंने इस मामले की जांच सीओ फूलपुर को दिया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Azamgarh news, Crime Against woman, Triple talaq



Source link

You Missed

India’s support indispensable for Sri Lanka’s revival, says opposition leader Sajith Premadasa
Top StoriesNov 4, 2025

भारत का समर्थन श्रीलंका के पुनर्जीवन के लिए अनिवार्य है, विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने कहा

नई दिल्ली: श्रीलंका के विपक्षी नेता साजित प्रेमदासा ने कहा है कि भारत के साथ गहरे और अधिक…

US taxpayer aid to Gaza allegedly diverted to Hamas, USAID OIG probes
WorldnewsNov 4, 2025

अमेरिकी करदाताओं की सहायता गाजा को कथित तौर पर हामास को दी गई, यूएसएआईडी ओआईजी जांच कर रहा है

आजकल इज़राइल और हमास के बीच शांति समझौता जारी है, लेकिन अमेरिकी सरकार के सहयोग से चलने वाली…

Scroll to Top