Ishan Kishan, ODI World Cup 2023 : भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसे 3 अगस्त से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी टीम इंडिया के साथ हैं. माना जा रहा है कि ईशान को वनडे वर्ल्ड कप (OD WC) के लिए टीम में जगह मिल सकती है. इस बीच भारत के ही एक दिग्गज खिलाड़ी ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है.
दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयानपूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का मानना है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं और उन्हें अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरजमीं में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) के लिए अंतिम-15 में शामिल होना चाहिए. सैमसन ने तारोबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक तीसरे वनडे में दबाव भरे हालात में अर्धशतक जड़ा. सूर्यकुमार यादव के साथ मिडिल ऑर्डर के लिए कोशिश में जुटे सैमसन ने मुश्किल परिस्थितियों में मजबूत दावा पेश किया.
सैमसन को मिले मौका
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की चोटों के कारण अनुपस्थिति से सैमसन और सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ियों को मौके मिले. सूर्यकुमार वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. मिडिल ऑर्डर में भारतीय बल्लेबाजी धीमी हो गई और कैफ को लगता है कि सैमसन इस परेशानी का हल निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सैमसन से काफी प्रभावित हूं. उसने प्रभावशाली पारी खेली, चौथे या पांचवें स्थान पर. उसने बीते समय में ऐसा किया है.’
ईशान को मिडिल ऑर्डर में मौका ना मिले
कैफ मध्यक्रम में ईशान किशन और अक्षर पटेल को खिलाने के पक्ष में नहीं हैं, उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा विचार नहीं है. आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो लेफ्ट आर्म स्पिन, लेग स्पिन खेल सके और सैमसन ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने तीसरे वनडे में दबाव में पारी खेली और वह वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं.’ सभी की निगाहें आयरलैंड में टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह पर लगी होंगी जो टीम की कप्तानी संभालेंगे.
बुमराह पर रहेंगी नजरें
पीठ की चोट के कारण करीब एक साल तक क्रिकेट से बाहर रहने के बाद यह उनकी वापसी की सीरीज होगी. कैफ का मानना है कि नॉकआउट मैचों में बुमराह के बिना भारतीय टीम जूझती नजर आएगी जैसा कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था. उन्होंने कहा, ‘भारत का विश्व कप में मौका चोटिल खिलाड़ियों की वापसी पर निर्भर होगा. बुमराह लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और हमें पता चलेगा कि वह कितना फिट हैं. भारत को वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट बुमराह चाहिए.’
Himachal targets over 90% renewable energy; aims to become Green Energy State by 2026
CHANDIGARH: With the objective of making Himachal Pradesh self-reliant in the energy sector, the state government has set…

