हरिकांत शर्मा/आगरा. वह बंदूक भी हमारी होगी.. गोली भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा.. यह डायलॉग भले ही आपने मशहूर बॉलीवुड एक्टर राजकुमार की दमदार आवाज में फिल्म सौदागर में सुना होगा. लेकिन आगरा में एक रिवाल्वर रानी ने इस डायलॉग पर रिवाल्वर के साथ वीडियो बनाकर चर्चा में आ गयी है. सोशल मीडिया पर एक महिला ने हाथ में रिवाल्वर लेकर दो वीडियो सूट किए जो काफी वायरल हैं.एक वीडियो 10 सेकंड की है तो वहीं दूसरी वीडियो 13 सेकंड की है. वीडियो में महिला हाथ में रिवाल्वर लिए हुए हैं और ” हम पिस्टल हाथ में रखते हैं ना किसी के बाप से डरते हैं” गाना बैकग्राउंड में चल रहा है. तो वहीं दूसरे वीडियो में अभिनेता राजकुमार की फिल्म सौदागर का डायलॉग है. वीडियो सामने आने के बाद से आगरा पुलिस इस महिला की खोज में जुट गई है.आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद में आगरा पुलिस इसकी जांच कर रही है. किसी भी तरीके के हथियार सोशल मीडिया पर लहराना या प्रदर्शन करने पर रोक है. जल्दी इस वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. कई न्यूज़ चैनल और ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो आगरा के थाना सदर क्षेत्र का बताया जा रहा है..FIRST PUBLISHED : August 02, 2023, 22:17 IST
Source link
रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी
कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

