Sports

KL Rahul has shared the practice video on his Instagram start wicketkeeping | Team India: ईशान-संजू का पत्ता काटने वापस आ रहा ये धाकड़ विकेटकीपर, बज गई खतरे की घंटी!



Ishan Kishan-Sanju Samson: ईशान किशन और संजू सैमसन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप में अपनी जगह बनाने के लिए एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी बज गई है. एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया में वापसी करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. ये खिलाड़ी ईशान किशन और संजू सैमसन के लिए खतरा साबित हो सकता है.
ईशान-संजू के लिए बजी खतरे की घंटी!टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के चलते फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने टीम में वापसी के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. राहुल ने खुद अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग भी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह पूरी तरह से फिट दिखाई दे रहे हैं. राहुल भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका पहले भी निभा चुके हैं. ऐसे में एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले उनका फिट होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

आईपीएल 2023 के दौरान लगी थी चोट
आईपीएल 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) बीच सीजन चोटिल हो गए थे. वह इस चोट के बाद आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हट गए थे और उन्हें जांघ की सर्जरी करावानी पड़ी थी. केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल रिहैबिलिटेशन के लिए NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में हैं. एशिया कप से पहले राहुल की वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी.
टीम इंडिया के लिए अभी तक का रिकॉर्ड
केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. वहीं, 47 टेस्ट मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) ने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से 13 अर्धशतक और 7 शतक निकले हैं. टी20 में भी राहुल के आंकड़े काफी शानदार हैं. उन्होंने 72 टी20 मैच खेलते हुए 2265 रन बनाए हैं.
 



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top