India vs West Indies, 1st T20I Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच गुरुवार यानी 3 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाना है. इससे पहले भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 और वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. अब टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभालेंगे. मैच को लेकर अभी बड़ा अपडेट सामने आया है.
हार्दिक को कप्तानी
टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे. हार्दिक ने वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की. वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. टीम की उप-कप्तानी धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है. तिलक वर्मा को टीम में जगह दी गई है. तेज गेंदबाजों के तौर पर अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार को जगह दी गई है. बता दें कि अभी तक वेस्टइंडीज ने इस पूरी सीरीज में केवल एक मैच वनडे के तौर पर जीता है.
छाए रहेंगे बादल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच त्रिनिदाद के तारौबा में खेला जाना है. ये मैच स्थानीय समयानुसार 10:30 बजे शुरू हो जाएगा. एक्यूवेदर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 11 बजे से ही त्रिनिदाद में बादल छाए रहेंगे. हालांकि दोपहर 3 बजे के करीब मौसम बदलेगा. बारिश की संभावना बेहद कम है. तापमान 30-33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में जिन फैंस को लग रहा है कि ये मैच वर्षा बाधित होगा, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.

Senior Hurriyat leader Prof Abdul Gani Bhat, a voice of moderation in Kashmir, passes away at 90
SRINAGAR: Prof Abdul Gani Bhat, senior separatist leader and former chairman of Hurriyat Conference, passed away on Wednesday…