Sports

पहले टी20 में इस खिलाड़ी के कारण सूर्या को होना पड़ेगा ड्रॉप! सामने आया हैरान कर देने वाला नाम| Hindi News



IND vs WI, News: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला कल रात 8:00 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा. पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में एक खिलाड़ी की वजह से सूर्यकुमार यादव का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है. ये खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हो सकता है. बता दें कि इस घातक क्रिकेटर ने IPL 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में एंट्री मारी है. ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में नंबर-4 पर सेलेक्ट होने का सबसे बड़ा दावेदार है. 
पहले टी20 में इस खिलाड़ी के कारण सूर्या को होना पड़ेगा ड्रॉप!बता दें कि सूर्यकुमार यादव के साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले घातक क्रिकेटर तिलक वर्मा ने IPL 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में एंट्री मारी है. तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए Playing 11 में चुना जा सकता है. तिलक वर्मा काफी लंबे-लंबे शॉट खेलने में भी माहिर हैं. तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 11 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 42.88 की औसत से 343 रन बनाए थे. 
सामने आया हैरान कर देने वाला नाम
20 साल के तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था. 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले वर्मा को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों ने भी बोली लगाई थी. तिलक वर्मा के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे. वह आर्थिक रूप से इतने कमजोर थे कि वह अपने बेटे के सपने का साकार नहीं कर सकते थे. तिलक वर्मा के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन उनके कोच सलाम बायश ने उनके सभी खर्चों को वहन किया, जिसके दम पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. तिलक वर्मा को इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय उसके कोच सलाम बायश को जाता है. तिलक वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके कोच सलाम बायश ने उन्हें कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिए भी जगह दी.
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है:
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार. 
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 3 अगस्त, शाम 8.00 बजे, त्रिनिदाद
दूसरा टी20 मैच, 6 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
तीसरा टी20 मैच, 8 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
चौथा टी20 मैच, 12 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा 
पांचवां टी20 मैच, 13 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा



Source link

You Missed

Russia slams UN Security Council vote to reimpose economic sanctions over Iran's nuclear program
Our government's intent clear, women’s dignity our top priority: UP CM Yogi Adityanath
Top StoriesSep 20, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमारी सरकार की नीयत स्पष्ट है, और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता महिलाओं की गरिमा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की भर्ती शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी…

Scroll to Top