Uttar Pradesh

राम मंदिर तक जाने वाले इस पथ पर खर्च हुए 39 करोड़, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान



सर्वेश श्रीवास्तव /अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में इन दिनों तेजी के साथ 3 कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, जिसमें सहादतगंज बाईपास से लेकर नया घाट तक राम पथ नाम दिया गया है. वहीं श्रृंगार हार्ड बैरियर से लेकर राम जन्मभूमि तक भक्ति पथ तथा बिरला धर्मशाला मंदिर से लेकर राम मंदिर तक के मार्ग को राम जन्मभूमि पथ का नाम दिया गया है.

हालांकि, राम भक्तों के लिए राम जन्मभूमि पथ का संचालन शुरू कर दिया गया है. इस पथ से होकर राम भक्त अब अपने आराध्य के दर्शन आसानी से कर सकेंगे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पहले राम भक्त लगभग 1 किलोमीटर पैदल चलकर दर्शन करते थे, लेकिन अब 500 मीटर चलकर ही रामलला के दर्शन हो सकेंगे. राम जन्मभूमि पथ को लगभग 39 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है.

राम जन्मभूमि पथ पर श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं इतना ही नहीं, राम जन्मभूमि पथ पर भक्तों के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कई सुविधाएं भी दी हैं. जिसमें राम मंदिर ट्रस्ट ने अपना एक अस्थाई कार्यालय बनाया है, जहां भक्त रामलला की आरती में शामिल होने के लिए पास बनवा सकते हैं. रामलला को निधि समर्पण दे सकते हैं. इसके अलावा राम भक्तों के पीने की पानी प्रसाधन, बैठने की व्यवस्था राम मंदिर ट्रस्ट ने इसी पथ पर की है.

भव्यता की दृष्टि से भी दिव्य बना है पथराम जन्मभूमि पथ पर नक्काशीदार पत्थर लगाए गए हैं. अत्याधुनिक लाइट लगाई गई हैं. इतना ही नहीं, जब रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे, उसके पहले राम जन्मभूमि पथ के किनारों पर पुष्प और वृक्ष लगाए जाने की भी योजना है. साथ ही भव्य द्वार बनाया जाएगा, जो श्रद्धालु को रामायण काल का एहसास कराएगा. इतना ही नही,  इस पथ पर ट्रस्ट की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन भी चलाए जाएंगे. यह वाहन भक्तों के लिए चलाए जाएंगे जो चलने में असमर्थ या दिव्यांग हैं.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 21:45 IST



Source link

You Missed

10 Naxals with collective bounty of Rs 65 lakh surrender in Chhattisgarh's Bastar
Top StoriesNov 28, 2025

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 10 नक्सलियों ने मिलकर 65 लाख रुपये का इनाम जीतने के बाद आत्मसमर्पण किया

चैतू का असली नाम गिरड्डी पवनंद रेड्डी है, जो पड़ोसी तेलंगाना के वरंगल जिले से हैं। उन्होंने 1985…

Ukrainian president Volodymyr Zelenskyy announces Yermak's resignation
WorldnewsNov 28, 2025

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर झेलेंस्की ने यर्माक के इस्तीफे की घोषणा की

नई दिल्ली: आप अब फॉक्स न्यूज़ की खबरें सुन सकते हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने घोषणा…

Scroll to Top