अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा. यहां के छात्र सत्येन्द्र कुमार मांझी का बिहार लोक सेवा आयोग में चयन होने के बाद विश्वविद्यालय ने छात्र को बधाई दी. विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में डॉ. अरविन्द कुमार सिंह के निर्देशन में पीएचडी कर रहे शोधार्थी सत्येंद्र का बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक निदेशक सह जिला संपर्क अधिकारी के पद पर चयन हुआ है.सत्येन्द्र कुमार मांझी ने इस प्रतियोगी परीक्षा में स्थान हासिल कर अपने विश्वविद्यालय के दूसरे छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने इस अवसर पर सत्येन्द्र कुमार मांझी को उनकी सफलता पर बधाई दी है. विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. रचना ने बताया कि छात्र काफी होनहार है.लंबे वक्त से वह इसकी तैयारी कर रहा था. पूरी उम्मीद थी कि उसका चयन इसमें हो जाएगा. ऐसे में छात्र का चयन होना विश्वविद्यालय के दूसरे छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणा बनेगा. छात्र को उसके सफल करियर के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं. यहां के छात्र-छात्राएं लगातार देश के अलग-अलग कोनों में अच्छे पदों पर नौकरी कर रहे हैं.भावुक हो गया था छात्रआगे बताया कि जब छात्र का चयन हुआ तो वह लिस्ट में अपना नाम देखकर बेहद भावुक हो गया था. यही नहीं, छात्र के माता-पिता के लिए भी यह बेहद गर्व का पल रहा. पीएचडी कर रहे शोधार्थी सत्येन्द्र कुमार मांझी ने कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की है..FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 22:52 IST
Source link
Will party’s working committee issue show-cause notice to disgruntled MP?
MP Ruhullah, who is unhappy over the government’s ‘soft’ policies towards the Centre and its failure to push…

