Uttar Pradesh

CM हेमंत सोरेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पड़ा भारी, नोएडा से गिरफ्तार हुआ आरोपी, जानें पूरा मामला



रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले मे रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दीपक की गिरफ्तारी नोएडा से की है है जिसके बाद उसे रांची लाया गया. बता दें कि जेएमएम जिलाध्यक्ष के द्वारा गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. रांची जेएमएम के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने अपने आवेदन मे बताया है कि ट्विटर पर राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ एक अभद्र टिप्पणी की गई थी.

सोशल मीडिया के ट्विटर पर 14 जुलाई को ये टिप्पणी हुई थी जिस पर उनकी नजर पड़ी, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ काफी अपमानजनक बातें लिखी थीं. इसे लेकर ही रांची के गोंदा थाने मे उन्होंने मामला दर्ज कराया और मसले में उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी. ये आवेदन 22 जुलाई को रांची के गोंदा थाने में दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने ट्वीट किया था और उसी ट्वीट में कमेंट करते हुए दीपक कुमार ने अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद मामले की शिकायत रांची के गोंदा थाने में की गई थी. इससे पहले पिछले ही दिनों गढ़वा पुलिस ने गढ़वा से एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया था. इस आरोपी पर भी सीएम पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम चलाने के आरोप थे और उसी आरोप में यू ट्यूबर को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले को लेकर रांची अरगोड़ा थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.
.Tags: Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 23:18 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

winter health care joint pain remedy prevent this tips know by doctor, सर्दियों के क्यों होता है जॉइंट पेन? एक्सरसाइज बिल्कुल ना करें, डॉक्टर ने बताए कुछ खास टिप्स

Last Updated:December 15, 2025, 17:07 ISTWinter Health Care: ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को अधिक देखभाल…

Scroll to Top