निखिल अग्रवाल/मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से गोकशी करने वाले दो अपराधी घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. अपराधियों के पास से चोरी की बाइक अवैध हथियार और गौ मांस बरामद हुआ है.दरअसल घटना मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के सटला गांव की है. जहां गोकशी की सूचना पर पुलिस ने जंगल में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाश अलर्ट हो गए और उन्होंने पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस की गोली लगने से नदीम और साकिब नाम के दो बदमाश घायल हो गए.गौ मांस, तमंचा और कारतूस बरामदपुलिस को इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 1 कुंटल 20 किलो ग्राम गोमांस, दो देशी तमंचे और बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बदमाशों को उपचार हेतु सीएससी मवाना में भर्ती करा दिया है. फिलहाल पुलिस इन गौकशो का अपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है..FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 18:42 IST
Source link
Students, staffers of Tezpur University stage nine-hour hunger strike demanding VC’s removal
The TUUF maintained that the “responsibility for restoring academic and administrative normalcy lies with the MoE” and warned…

