Sports

Ravindra Jadeja response to Kapil Dev arrogance remark IND vs WI odi series | IND vs WI: कपिल देव ने टीम इंडिया पर लगाए गंभीर आरोप, अब जडेजा ने दिया ऐसा करारा जवाब!



Ravindra Jadeja response to Kapil Dev: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. मैच हारने के बाद पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने टीम इंडिया को खरी-खरी सुनाई थी. कपिल ने हाल में कहा था कि वर्तमान भारतीय टीम में अहंकार भर गया है और खिलाड़ी समझने लगे हैं कि उन्हें सब कुछ आता है. अब भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कपिल देव की खिलाड़ियों के अहंकारी बनने वाली टिप्पणी पर कहा कि जब भारत मैच हारता है तो लोग इस तरह की प्रतिक्रिया करते हैं.
जडेजा ने कपिल देव को दिया ये जवाबजडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले पत्रकारों से कहा कि टीम का ध्यान केवल मैच जीतने पर है और उनका कोई निजी एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हर किसी की अपनी राय होती है. पूर्व खिलाड़ियों को अपने विचार साझा करने का पूरा अधिकार है लेकिन मैं नहीं मानता कि इस टीम में किसी तरह का अहंकार है. हर खिलाड़ी अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहा है और प्रत्येक कड़ी मेहनत कर रहा है. कोई भी खिलाड़ी किसी चीज को तय मानकर नहीं चल रहा है. वह अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं. जब भारतीय टीम मैच हारती है तो इस तरह की प्रतिक्रियाएं होती हैं.’
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का प्लान तैयार
रवींद्र जडेजा ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रयोग करने के बावजूद 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए प्लेइंग 11 पहले ही तय हो चुकी है. भारत ने दूसरे वनडे मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया था. भारत यह मैच छह विकेट से हार गया था. उसने पहला मैच पांच विकेट से जीता था. जडेजा ने कहा, ‘यह सीरीज एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले हो रही है जिसमें कि हम प्रयोग कर सकते हैं. इसमें हम नए संयोजन आजमा सकते हैं. इससे हमें टीम के संतुलन, मजबूत और कमजोर पक्षों के बारे में पता चल जाएगा.’
उन्होंने आगे कहा, ‘कप्तान और टीम प्रबंधन जानता है कि वह किस संयोजन के साथ खेलेंगे. इसको लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं है. हमने एशिया कप के लिए संयोजन पर फैसला पहले ही कर लिया है. लेकिन यह प्रयोग किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी क्रम में किसी खास स्थान पर आजमाने से जुड़ा है.’
 



Source link

You Missed

DC Edit | Dogmatic Solution to Strays May Not Work
Top StoriesNov 9, 2025

DC संपादकीय | भटके जानवरों के लिए एक कट्टर दृष्टिकोण काम नहीं कर सकता है

सर्वोच्च न्यायालय की तीन न्यायाधीशों की बेंच द्वारा अस्पतालों, बस स्टैंड और डिपो, रेलवे स्टेशनों, शैक्षिक संस्थानों और…

Scroll to Top