India vs West Indies 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच मंगलवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीता था, वहीं दूसरे मैच में उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में तीसरा और आखिरी वनडे मैच निर्णायक रहने वाला है. लेकिन इस मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
टीम इंडिया से अलग हुए विराट कोहली!
टीम इंडिया साल 2006 से विंडीज में सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में टीम इंडिया हर साल में सीरीज का आखिरी मैच जीतना चाहेगी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे वनडे के लिए टीम के साथ त्रिनिदाद नहीं पहुंचे हैं. जिसके बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह तीसरे वनडे में भी आराम करेंगे. हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
दूसरे वनडे मैच में दिया गया था आराम
विराट कोहली (Virat Kohli) को इस सीरीज के दूसरे मैच में आराम दिया गया था. वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने थे. इसका नतीजा ये रहा था कि टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, पहले वनडे में भी उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी. विंडीज टीम ने पहले वनडे में छोड़ा स्कोर बनाया था, जिसके चलते विराट कोहली (Virat Kohli) को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया था. दूसरे वनडे में विराट की जगह संजू सैमसन को भी प्लेइंग 11 में मौका मिला था.
1-1 की बराबरी पर 3 मैचों की सीरीज
तीन मैचों की ये सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. टीम इंडिया ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी. पहले मैच में उसने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था. लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में शानदार वापसी करने हुए भारत को 6 विकेट से हराया. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को एकतरफा अंदाज में हासिल करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था.

Car After Tyre Burst Hits Bike, Kills Rider, Pillion
HYDERABAD: Two youngsters who had stepped out for a late night cup of tea were killed when their…