Sports

IND vs WI 3rd ODI Jaydev Unadkat may included in odi playing 11 after 10 years | IND vs WI: कप्तान रोहित मजबूर! सीरीज जीतने के लिए अब 10 साल बाद इस खिलाड़ी को देना होगा मौका



India vs West Indies 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीज तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 1 अगस्त यानी मंगलवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में टीम इंडिया वापसी कर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं. तीसरे वनडे में एक ऐसा खिलाड़ी खेलने का दावेदार माना जा रहा है जिसने 10 साल से भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है.
सीरीज जीतने के लिए करना होगा बड़ा बदलाववर्ल्ड कप (World Cup 2023) को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया में मौजूद कुछ प्लेयर्स की टेस्टिंग जारी है. जिसमें से एक नाम तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का भी है. हालांकि सीरीज के शुरुआती दो मैचों में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं. ऐसे में 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को सीरीज के आखिरी मैच में मौका मिल सकता है.
10 साल बाद प्लेइंग 11 में मिल सकती है जगह
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोच्चि में खेला था. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी की है. आईपीएल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी उन्हें चुना गया था, लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके थे. हालांकि वेस्टइंडीज सीरीज में अभी तक तेज गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में जयदेव उनादकट को आखिरी मैच में आजमाया जा सकता है.
टीम इंडिया के लिए खेले 7 वनडे मैच
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट भी झटके हैं. वहीं, 4 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं. वहीं, जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 382 विकेट चटकाए हैं और 116 लिस्ट-ए मुकाबलों में 168 विकेट हासिल किए हैं.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
 



Source link

You Missed

Madhya Pradesh CM to host industry summit in PM Modi’s constituency to attract investment to Vindhya region
Chhattisgarh family socially boycotted, house demolished allegedly due to 'not voting' for Sarpanch
Top StoriesSep 20, 2025

छत्तीसगढ़ की एक परिवार को समाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा, उनका घर कथित तौर पर ‘सरपंच के लिए मतदान नहीं करने’ के कारण तोड़ दिया गया।

एक महिला ने कहा, “हमने पहले ही नावागढ़ तहसीलदार और थाना प्रभारी को लिखित शिकायतें दी थीं, लेकिन…

Scroll to Top