Uttar Pradesh

वृंदावन में लगेगी 10 करोड़ की लागत से PET CT स्कैन मशीन, कैंसर पेशेंट को मिलेगा लाभ, जानें रेट



सौरव पाल/मथुरा: मथुरा में कैंसर पेशेंट्स को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. वृंदावन के राम कृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल में कैंसर के मरीजों के लिए PET CT स्कैन की सुविधा उपलब्ध होने वाली है जो की मरीजों के लिए एक बड़ा जीवन दान देने का और कैंसर के इलाज में बेहद मदद करेगी. इस मशीन की लागत करीब 10 करोड़ रुपए है. मथुरा समेत आस पास के करीब 20 जिलों में यह इकलौती मशीन है जिससे न सिर्फ मथुरा बल्कि अन्य जिले के लोगों को भी कैंसर के अच्छे इलाज के लिए दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों की तरफ नही भागना पड़ेगा.इस बारे में आरके मिशन के कंसल्टेंट कैंसर सर्जन डॉ. थान सिंह तोमर ने बताया कि पेट सीटी स्कैन एक अत्याधुनिक मशीन जिससे कैंसर की जांच में सहयोग मिलेगा. PET स्कैन एक सीटी स्कैन की तरह ही काम करती है इसमें स्पेशल डाई, न्यूक्लियर डाई और कंट्रास्ट लगा कर कैंसर की जांच की जाती है जिससे कैंसर या कैंसर के लक्षण होने का पता लगाना, कैंसर की स्टेज का पता करना, मरीज को कैंसर के इलाज के बाद क्या असर पड़ा, इलाज के बाद कैंसर ठीक हुआ या नहीं इन सब में PET स्कैन बेहद मददगार साबित होता है.26 जुलाई को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटनहॉस्पिटल इंचार्ज कृष्ण काली महाराज जी ने बताया कि जल्द ही राम कृष्ण मिशन में PET CTस्कैन का नया आयाम जुड़ने वाला है जो कैंसर के इलाज में काफी मदद करेगा. साथ ही मथुरा समेत आस पास के करीब 20 जिलों में यह इकलौता PET स्कैन की मशीन है. जिसकी लागत 10 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है. जिसका उद्घाटन 26 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. साथ ही इस स्कैन का खर्च भी बाहर होने वाले खर्च से करीब आधा होगा. जहां बाहर अस्पतालों में PET स्कैन के लिए 15 से 20 हजार रूपये लिए जाते है. वहीं राम कृष्ण मिशन में इसका चार्ज सिर्फ 8000 रूपये है साथ ही गरीब और असहाय मरीजों के लिए छूट और मुफ्त इलाज भी जरूरत पड़ने पर अस्पताल की तरफ से दिया जायेगा..FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 15:14 IST



Source link

You Missed

Centre to formulate new SOP to dismantle terror funding networks
Top StoriesNov 4, 2025

केंद्र सरकार नई एएसपी तैयार करेगी जिससे आतंकवादी फंडिंग नेटवर्क को तोड़ा जा सके

नोटिस्यABLE, यह नया योजना डेटा-संचालित बुद्धिमत्ता की ओर एक shift है, क्योंकि इससे अधिकारियों को उन्नत विश्लेषण और…

Scroll to Top