Sports

दूर हुई टीम इंडिया की बड़ी टेंशन, वर्ल्ड कप 2023 के लिए मिला नंबर-4 का ये घातक बल्लेबाज| Hindi News



2023 World Cup: भारत में इस साल 2023 वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ 3 महीने का समय ही बाकी रह गया है, उससे पहले ही टीम इंडिया की बड़ी टेंशन दूर हो गई है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया को नंबर-4 का एक घातक और विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया है. टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में नंबर-4 की बल्लेबाजी पोजीशन हमेशा से ही सिरदर्द रही है. वर्ल्ड कप 2019 के बाद टीम इंडिया ने नंबर-4 की बल्लेबाजी पोजीशन पर कुल 10 बल्लेबाजों को आजमाया है, लेकिन कोई भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है.  
दूर हुई टीम इंडिया की बड़ी टेंशन2023 वर्ल्ड कप से 3 महीने पहले टीम इंडिया को नंबर-4 का एक घातक और विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया है. BCCI ने तगड़ी चाल चलते हुए भारतीय टी20 टीम में पहली बार मुंबई इंडियंस के खतरनाक बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका दिया है. BCCI ने ऐसा करके बहुत बड़ा मास्टर कार्ड खेल दिया है. तिलक वर्मा इस टी20 सीरीज में नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. तिलक वर्मा अगर इस टी20 सीरीज में हिट रहते हैं तो वह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर खेल सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से 13 अगस्त तक खेली जाएगी.  
वर्ल्ड कप 2023 के लिए मिला नंबर-4 का ये घातक बल्लेबाज
तिलक वर्मा के रूप में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के लिए नंबर-4 का विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया है. तिलक वर्मा काफी लंबे-लंबे शॉट खेलने में भी माहिर हैं. तिलक वर्मा अगर चल गए तो वह भारतीय वनडे टीम से सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों की हमेशा के लिए छुट्टी कर सकते हैं. तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 11 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 42.88 की औसत से 343 रन बनाए थे. 
मुंबई इंडियंस की टीम के अहम सदस्य रहे
20 साल के तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था. 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले वर्मा को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों ने भी बोली लगाई थी. तिलक वर्मा के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे. वह आर्थिक रूप से इतने कमजोर थे कि वह अपने बेटे के सपने का साकार नहीं कर सकते थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा पिछले दो सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम के अहम सदस्य रहे हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 47 मैचों में 142 से अधिक का रहा है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी को तिलक वर्मा की बल्लेबाजी ने निश्चित रूप से आकर्षित किया है. 
क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं
तिलक वर्मा के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन उनके कोच सलाम बायश ने उनके सभी खर्चों को वहन किया, जिसके दम पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. तिलक वर्मा को इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय उसके कोच सलाम बायश को जाता है. तिलक वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके कोच सलाम बायश ने उन्हें कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिए भी जगह दी.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top