नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है. 16 खिलाड़ियों की इस टीम में कुछ नए और दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई है. जबकि टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में रेस्ट पर रहेंगे और कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है. लेकिन इस बात पर भी एक सवाल खड़ा होता है कि पहले टेस्ट में विराट की जगह कौनसा बल्लेबाज नंबर 4 पर खेलने वाला है.
ये बल्लेबाज है सबसे बड़ा दावेदार
विराट कोहली की जगह लेने के लिए एक बल्लेबाज को टीम में जगह दी गई है. ये बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं. अय्यर विराट की जगह पहले टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के सबसे बड़े दावेदार हैं. वो सीमित ओवर क्रिकेट में भी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए इस नंबर पर खेलते आ रहे हैं. अय्यर के लिए ये भारत के लिए खेलते हुए पहली टेस्ट सीरीज होगी. घरेलू क्रिकेट में भी कई बार इस बल्लेबाज ने दिखाया है कि वो टेस्ट में भी एक अच्छे बल्लेबाज बन सकते है.
सूर्यकुमार की जगह पर अय्यर
टीम में पहली बार श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे टीम से बाहर कर दिया गया. हम बात कर रहे सूर्यकुमार यादव की. सूर्यकुमार यादव को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम में पहली बार जगह दी गई थी. जहां सभी को उम्मीद थी कि सूर्यकुमार टी20 और वनडे के बाद टेस्ट मैचों में भी नजर आएंगे वैसा कुछ भी नहीं हुआ और उन्हें बिना किसी टेस्ट के टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया.
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
वहीं टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो भारत की ओर से पहली बार टेस्ट खेलेंगे. इनमें युवा बल्लेबाज केएस भरत और खुद श्रेयस अय्यर भी हैं. वहीं इसी लिस्ट में प्रसिद्द कृष्णा का नाम भी आता है. वहीं जयंत यादव को लंबे समय के बाद एक बार फिर से टीम में जगह दी गई. वहीं टेस्ट टीम में एक बार फिर से शुभमन गिल की भी वापसी हो चुकी है.
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…