Uttar Pradesh

Hapur News : फल, फूल और मसालों की खेती पर किसानों को मिल रहा अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ…



अभिषेक माथुर/हापुड़. जिले के उद्यान विभाग द्वारा खेती-किसानी करने वाले किसानों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत चुनिंदा सब्जी, फल, फूल, मसालों की खेती पर अनुदान दिया जा रहा है. किसानों को करीब 50 फीसदी तक का अनुदान उद्यान विभाग देगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा जा रहा हैं.आपको बता दें कि जिले में बागवानी फसलों का चलन बढ़ता जा रहा है. कम समय में और कम लागत में पैदा होने वाली ये फसलें किसानों की आय बढ़ाने में अहम रोल अदा करती हैं. जिस कारण किसान पारंपरिक फसलों के साथ-साथ बागवानी फसलों की मिश्रित खेती करते हैं. जिससे अतिरिक्त आय भी प्राप्त होता है.

इतना ही नहीं जिले के उद्यान विभाग ने भी किसानों को तकनीकी और आर्थिक सहयोग देने की बात कही है. किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से हापुड़ जिले में चुनिंदा फल, सब्जी, फूल, मसालों की खेती के लिए अनुदान का प्रावधान किया गया है.जिला उद्यान अधिकारी डॉ. हरित कुमार ने बताया कि गेहूं और गन्ना के अलावा दूसरी फसलों की खेती करने के लिए प्रेरित करना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का एक अहम लक्ष्य है. जिससे हर वर्ग के किसानों को समय-समय पर लाभान्वित किया जाता है. इस योजना के तहत अमरूद, लीची, शिमला मिर्च, कद्दू, प्याज, लहसुन, मिर्च, रंजनीगंधा, गेंदा की खेती के लिए किसानों को अनुदान दिया जा रहा है.

50 फीसदी तक मिलेगा अनुदानउद्यान अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत यदि किसान द्वारा 30 हैक्टेयर रकबे में आम, अमरूद, पपीता, ड्रेगन फू्रट की बागवानी की जाती है, तो किसान को 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा. इतना ही नहीं अगर किसान द्वारा 30 हैक्टेयर में फूल जैसे गेंदा, रजनीगंधा, ग्लेडियोलस लगाया जाता है, तो इस फसल पर 40 फीसदी अनुदान मिलेगा. शाकभाजी में पत्तागोभी, फूलगोभी, टमाटर, लौकी, तोरई, करेला, शिमला मिर्च, खीरा की बुवाई 205 हैक्टेयर में किसान के द्वारा की जाती है, तो इस पर 40 फीसदी का अनुदान किसान को दिया जाएगा. इसी तरह मसाले की खेती के लिए मिर्च, प्याज, लहसुन की खेती करने पर 245 हैक्टेयर पर 40 फीसदी का अनुदान किसान को मिलेगा.

ऐसे करें आवेदनउद्यान अधिकारी डॉ. हरित कुमार ने बताया कि अनुदान के लिए किसानों को www.rkvy.nic.in परऑनलाइन आवेदन करना होगा. यह अनुदान पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किसानों को दिया जा रहा है.
.Tags: Hapur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 23:36 IST



Source link

You Missed

Corbett reserve hits saturation as Uttarakhand’s tiger population boom sparks ecological concerns
Top StoriesNov 28, 2025

कर्नेट नेशनल पार्क में संतृप्ति की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि उत्तराखंड में बाघों की संख्या में वृद्धि पर्यावरण संबंधी चिंताओं को जन्म दे रही है

हम पिलीबहित, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और बिजनौर-नजीबाबाद क्षेत्र जैसे क्षेत्रों में सीधी सकारात्मक संबंध देख रहे हैं, जैसा…

Scroll to Top