Uttar Pradesh

अमेठी के इस गांव में आज तक नहीं बना पुल, हादसे का शिकार हो रहे ग्रामीण, जानिए पूरा मामला



आदित्य कृष्ण/अमेठी: यूपी के अमेठी में विभागीय लापरवाही और अनदेखी के चलते आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीण पाइप के पुल से आने-जाने को मजबूर हैं. नहर पर पुल ना होने की वजह से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन ग्रामीण इसी रास्ते पर हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. अब तक कई बार इस मार्ग पर हादसा हो चुका है. आपको बता दें कि 3 हजार से अधिक आबादी वाले गांव को जोड़ने वाला यह पुल आज तक नहीं बन पाया है.दरअसल, मामला है मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के कोयलारा मुबारकपुर गांव का जहां जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कोयलारा मुबारकपुर गांव में आज तक पुल नहीं बन पाया है. नहर की पटरी पर पुल न बन पाने के कारण बरसात के समय में एक तरफ जहां नहर की पटरी कटकर ग्रामीणों के घरों तक जलभराव की समस्या उत्पन्न करती है. वहीं आने जाने के लिए ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता है. साइकिल और मोटरसाइकिल के अलावा कोई भी वाहन इस मार्ग से आ नहीं सकते. इस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राम प्रधान के साथ कई बार इस गांव के स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों से शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.ग्रामीणों को हो रही असुविधागांव के 75 वर्षीय मोहब्बत सगीर बताते हैं यह पुल आज तक नहीं बन पाया. कई बार हम लोगों ने इसके लिए शिकायत की है. विभागीय अधिकारी आए हैं.  उन्होंने आश्वासन तो दिया लेकिन पुल का निर्माण नहीं हो पाया. पुल का निर्माण ना होने के कारण बरसात के समय में ना सिर्फ हमारी खेती खराब होती है बल्कि हम सब को आने जाने में भी काफी दिक्कत होती है.  हम सबको करीब 4 किलोमीटर दूर घूमकर अपने गांव आना पड़ता है. हम सब की यह मांग है कि पुल को बनवाया जाए ताकि सब की समस्या खत्म हो सके.ग्राम प्रधान की भी नहीं सुन रहे अधिकारीवही एक और स्थानीय निवासी ने बताया कि ग्राम प्रधान ने भी इस पुल को बनवाने के लिए कई बार शिकायत की लेकिन ना तो अधिकारी हमारी सुनते हैं ना ही ग्राम प्रधान की सुनते हैं. सिर्फ हमें आश्वासन मिलता है लेकिन इस पुल का निर्माण कार्य नहीं हो पाता. हम सबको आपातकालीन स्थिति में स्कूल के बजाए 4 किलोमीटर दूर घूमकर जाना पड़ता है, जिससे हमें काफी असुविधा होती है. अगर पुल जल्दी ना बना तो हम सब बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे..FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 19:10 IST



Source link

You Missed

Activist’s complaint exposes irregularities in Rs 300 crore Mundhwa land deal linked to Ajit Pawar’s son
Top StoriesNov 8, 2025

एक कार्यकर्ता की शिकायत से 300 करोड़ रुपये के मुंढवा भूमि सौदे में अजित पवार के पुत्र से जुड़े अनियमितताओं का खुलासा

जांच में पाया गया कि जमीन की बिक्री के लिए किए गए दस्तावेज़ फर्जी थे। जांच में पाया…

Scroll to Top