Sports

India lost 2nd odi to west indies barbados shimron hetmyer flop in full series selectors may not give chance | IND vs WI: 26 की उम्र में खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, अब सेलेक्टर्स नहीं देंगे मौका!



India vs West Indies, 2nd ODI Highlights : धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम को सीरीज के दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर आ गई है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे एक अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच 26 साल के एक खिलाड़ी का पूरी सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है जिससे उसके करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
भारत की खराब बल्लेबाजी, हारा मैचबारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. टीम 40.5 ओवर में 181 रन के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद विंडीज टीम ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जो 80 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 63 के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे.
26 साल े खिलाड़ी का बेहद खराब प्रदर्शन
जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह 26 साल के शिमरोन हेटमायर हैं. हेटमायर को वनडे सीरीज में मौका दिया गया लेकिन वह अभी तक दोनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुए. बारबाडोस में खेले गए सीरीज के शुरुआती वनडे में हेटमायर के बल्ले से महज 11 रन निकले थे. वहीं, इसी मैदान पर शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने कुल 9 रन बनाए. हेटमायर नंबर-5 पर बल्लेबाजी को उतरे थे लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सके. उन्हें कुलदीप यादव ने बोल्ड किया.
ऐसा है करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज हेटमायर ने अभी तक 16 टेस्ट, 49 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 5 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से कुल 1467 रन बनाए. टेस्ट में उन्होंने 5 अर्धशतक लगाते हुए 838 रन जोड़े. टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने 4 अर्धशतक जड़ते हुए कुल 797 रन बनाए हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

गोरखपुर समाचार : पहचान नहीं पाओगे गोरखपुर! नगर निगम ने बनाई शानदार योजना, सड़कें चार चांद लगा देंगी, यह रहा प्लान

गोरखपुर में चार चांद लगाने की तैयारी कर ली गई है. अब बस मुहर लगनी बाकी है. शहर…

Wanted woman Maoist carrying Rs 14 lakh bounty surrenders in MP’s Balaghat district
Top StoriesNov 2, 2025

माओवादी से जुड़ी वांछित महिला जिसके खिलाफ 14 लाख रुपये का इनाम था, मध्य प्रदेश के बलाघाट जिले में आत्मसमर्पण कर गई।

भोपाल: छत्तीसगढ़ से एक वांछित सीपीआई (माओवादी) कार्यकर्ता शनिवार को मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बलाघाट जिले में…

Scroll to Top