Uttar Pradesh

UP News: वाराणसी में ताजिया को लेकर दो गुटों में जमकर हुआ पथराव, 100 से ज्यादा घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त



हाइलाइट्सवाराणसी के दोषीपुरा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान शिया और सुन्नी समुदाय के बीच पथरावमौके पर खड़ी पुलिस की गाड़ी समेत 20 से ज्यादा वाहन हुए क्षतिग्रस्त वाराणसी. वाराणसी के दोषीपुरा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान शिया और सुन्नी समुदाय के बीच पथराव शुरू होने से भगदड़ मच गई. पुलिस जीप समेत मौके पर खड़ी 20 से अधिक बाइकों में तोड़फोड़ की गई. पथराव में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. करीब दो घंटे तक सड़कों पर अराजकता का माहौल रहा.

वाराणसी में भारी सतर्कता और सुरक्षा की घेरेबंदी के बाद भी जैतपुरा इलाके के दोषीपुरा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल हो गया. ताजिया जुलूस निकालने को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया. शिया  और सुन्नी समुदाय के बीच जमकर संघर्ष हुआ. मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ. ईंट-पत्थर के साथ ही हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया. बवाल में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस जीप समेत मौके पर खड़ी 20 से अधिक बाइकों में तोड़फोड़ की गई. ताजिया दौड़कर ले जाने के चक्कर में वह भी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी पत्थरबाजी होती रही. पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन अन्य अधिकारियों, कई थानों की पुलिस फोर्स, एआरएफ और पीएसी जवानों के साथ पहुंचे. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों ओर से जमकर पथराव हो रहा था. पुलिस ने खुद को बचाते हुए दोनों पक्षों को खदेड़ने की कोशिश की तो माहौल और बिगड़ गया. ढाई घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा दोषीपुरा. मौके की नजाकत को देखते हुए सीपी मुथा अशोक जैन ने वरुणा और गोमती जोन से भी पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया। मौके पर जुटी पुलिस ने दोषीपुरा मैदान सहित आसपास के इलाके को घेरकर उपद्रव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया. करीब दो बजे शुरू बवाल ढाई घंटे बाद 4:30 पुलिस ने काबू पाया.
.Tags: UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 07:01 IST



Source link

You Missed

Investment proposals worth over Rs 15 lakh crore to materialise in UP over next decade
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में अगले दशक में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों का साकार होना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश…

Scroll to Top