शाश्वत सिंह/झांसी : झांसी ने देश को कई बड़े हॉकी खिलाड़ी दिए हैं. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की कर्मभूमि रही है. झांसी से देश को अब एक और नई खिलाड़ी मिली है. झांसी की बेटी ज्योति सिंह का चयन भारत की अंडर 21 महिला हॉकी टीम में हो गया है. झांसी के सीपरी बाजार में रहने वाली ज्योति अब जर्मनी में होने जा रहे चार देशों की अंडर-21 गर्ल्स हॉकी चैम्पियनशिप में भारत की टीम का हिस्सा बनकर खेलेंगी.सिलेक्शन की जानकारी मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. घर पर बधाई देने वालों ज्योति सिंह के पिता रेलवे में काम करते हैं और उनकी माता एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. उनके पिता भी इंटरनेशनल एथलीट रहे हैं. रेलवे की तरफ से वह कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं. ज्योति भी पहले एथलीट थी. बाद में अपनी बड़ी बहन अनुजा को हॉकी खेलते देख उनका रुझान हॉकी की तरफ बढ़ा. इसके बाद उन्होंने हाॅकी खेलना ही तय किया. झांसी में ही उन्होंने हॉकी खेलना सीखा.ज्योति की मां माधुरी सिंह ने बताया कि सिलेक्शन के लिए ट्रॉयल पहले ही हो चुका था. सिलेक्शन की खबर ज्योति ने फोन पर दी. हॉकी इण्डिया के पेज पर भी यह जानकारी मिली. जब जानकारी मिली तो बहुत अच्छा लगा. ज्योति की हमेशा से यह इच्छा थी कि वह इण्डिया के लिए खेल पाए. जब से उसने खेलना शुरू किया था, वह इण्डिया के लिए ही खेलना चाह रही थी. अब उसका सपना पुरा हुआ है..FIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 20:14 IST
Source link
Residents of 3 AP Villages Risk Lives to Cross Stream on Makeshift Log Bridge
Visakhapatnam: For nearly a decade, around 500 tribal families of Ardhapuram, Tummalapalem and Munagala Palem, on the border…

