शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी के सबसे आधुनिक पार्क के रूप में मशहूर सीडीएस जनरल बिपिन रावत पार्क में फ्री एंट्री अब बंद होने जा रही है. स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा बनाई गई पार्क में जल्द ही एंट्री फीस लगाई जाएगी. स्मार्ट सिटी मिशन ने यहां आने वाले लोगों से फीस वसूलने की तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि इस पार्क में एंट्री फीस 10 रुपए होगी. इसके साथ ही अगर आप अपनी गाड़ी से आए हैं तो उसकी पार्किंग के लिए भी अलग से चार्ज वसूला जाएगा.स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा पिछले वर्ष सीडीएस जनरल बिपिन रावत पार्क का निर्माण करवाया गया था. इस पार्क में एक पाथ वे बनाया गया है जिसकी मदद से पर्यटक किले की बाहरी दीवारों के चारों ओर घूम सकते हैं. इस पार्क में 36 सजावटी और 970 बोलार्ड लाईट भी लगाई गई हैं. पार्क में सेंट्रल प्लाजा, फूड कोर्ट, योग सेंटर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं. इस पार्क को झांसी के सबसे आधुनिक पार्क के रूप में जाना जाता है.अगस्त से लगेगी फीसअपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर ने बताया कि पार्क की टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. भारत में करीब 10 रुपए का टिकट लगेगा. माना जा रहा है कि 15 अगस्त तक पार्क को सभी सुविधाओं के साथ शुरू कर दिया जाएगा. पार्क के जरिए झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड को हर महीने लगभग 88 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त होगा..FIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 13:31 IST
Source link
India’s nuclear sector set for major overhaul with 2025 reform bill
The Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India Bill, 2025 (SHANTI) seeks to “promote and…

